प्रेरणा परिवार काव्य गोष्ठी

1 0
Read Time2 Minute, 13 Second

हिसार |

नवोदित लेखकों को मंच प्रदान कराने के उद्देश्य से पिछले इक्कीस साल से चलाए जा रहे मासिक काव्य गोष्ठी कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर की प्रमुख साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार की फरवरी माह की मासिक काव्य गोष्ठी स्थानीय टाऊन पार्क मे संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसीपल अशोक कुमार गर्ग “बंधु” उपस्थित रहे। मन्च संचालन जयभगवान लाडवाल ने किया । ।
कवि अशोक कुमार “बंधु”की कविता ये थी,
सावित्रीबाई,दूर्गा भाभी, इंदिरा और मदर टेरेसा।
दृढ़ संकल्प के बल पर जिसने साहस ना अपना छोड़ा।
जयभगवान लाडवाल ने अपनी रचना ऐसे सुनाई
कपड़ा निखरता है धोने के बाद,
आदमी के गुणों का पता चलता है खोने के बाद।
जयसिंह रावत ने गो पालकों पर तंज़ कसते हुए कहा
खिलाया नहीं चारा गऊओं को खुद ही सारा चर गए
शर्मिंदा है लालू, बनाया था रिकॉर्ड वह भी तोड़ गए।
मास्टर जयभगवान यादव ने होली पर रचना सुनाई
चारों तरफ देखा घूमकर मचा होली का हुड़दंग।
कोए पी रहा दारु,सुल्फा कोए पी रहा भंग।
कृष्ण कुमार इंदौरा की रचना देखिए,
फलक हो या जमीं बिजलियों का खोफ है।
मगर मेरे मौहल्ले में तो तेरी जुल्फों का रोब है।।
संस्था निदेशक शुभकरण गौड़ के भाव
ऐसे थे
यूं तो मेरे शहर का मौसम रहता है खुशनुमा।
बस पड़ोसी शहर की आबो-हवा ही ख़राब है।।
इस अवसर पर सतपाल शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अमित कुमार दीपक जांगड़ा ने भी अपनी कविता सुनाई।

matruadmin

Next Post

मोबाईल जी!आज होली हैक्या?

Tue Mar 3 , 2020
आज सुबह मोबाईल से लगातार मेसेज की ट्रीन-ट्रीन आने लगी तो अलार्म से पहले ही नींद खुल गई। पता चला आज तो होली का त्यौहार है। इस भागती-दौडती जिन्दगी में मोबाईल और टी.वी से ही तो सब पता चलता है।अखबार आ चुका था ।उठाते ही मेरे हाथ रंगीन हो गए।अखबार […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।