# गोपाल कौशलपरिचय : गोपाल कौशल नागदा जिला धार (मध्यप्रदेश) में रहते हैं और रोज एक नई कविता लिखने की आदत बना रखी है।
Read Time1 Minute, 3 Second
देकर जयहिंद ओजमय नारा
गोरे शासन को खूब ललकारा ।
लेकर आजाद हिंद सेना को
अंग्रेजों को जवाब दिया करारा ।।
था स्वरुप इनका सबसे न्यारा
दिया नाम नेताजी ,बोस प्यारा ।
कष्टों में भी नही छोड़ा धैर्य अपना
ऐसे वीर को नमन करें जग सारा ।।
क्रांतिदूत बन फैलाया भाईचारा
माँ भारती का ऐसा राज दुलारा ।
तुम मुझें खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा
नारा देकर आजादी का बिगुल बजाया ।।
इतिहास गाता बलिदान की गाथा
वीरता , शौर्य ऊर्जा के ऐसे योध्दा ।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस को करें नमन
लगाएं हम भारत माँ का जयकारा ।।