Read Time33 Second

रोबो जी मंगल ग्रह में ,
बड़े शान से घूम रहे थे ।
देख वहाँ की सुन्दरता को ,
मन ही मन में झूम रहे थे ।।
मंगल ग्रह के राजा से फिर ,
रोबो जी ने हाथ मिलाया ।
तरह – तरह के यंत्र देखकर ,
वह तो फूला नहीं समाया ।।
जाते – जाते बोल रहा वह ,
मौका पाते फिर आऊँगा ।
मंगल ग्रह के संदेशों को ,
जन-जन तक मैं पहुंचाऊंगा ।।
# डॉ.प्रमोद सोनवानी पुष्प
Post Views:
589