Read Time2 Minute, 3 Second
बहुत छोटा सा मसला है मगर क्यों हल नहीं होता
निगाहों से मेरी चेहरा तेरा ओझल नहीं होता
==============================
दीवाने तो मिलेंगे बहुत तुमको पर समझ लेना
हरेक लकड़ी का टुकड़ा जानेमन संदल नहीं होता
==============================
भरी होकर भी बिल्कुल ही मुझे वीरान लगती है
जिस महफिल में तू मेरे सनम शामिल नहीं होता
==============================
इश्क की बस यही आदत हमें अच्छी नहीं लगती
हद से ज्यादा होता है या फिर बिल्कुल नहीं होता
==============================
कल मिलने के वादे पे तेरे ज़िंदा हूँ मैं कब से
सदियां बीत गईं लेकिन तुम्हारा कल नहीं होता
==============================
बा-वफा मर्द भी मिलता नहीं इस दौर-ए-दुनिया में
हया का औरतों के सर पे भी आँचल नहीं होता
==============================
भरत मल्होत्रा।
परिचय :-
नाम- भरत मल्होत्रा
मुंबई(महाराष्ट्र)
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक
वर्तमान व्यवसाय – व्यवसायी
साहित्यिक उपलब्धियां – देश व विदेश(कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान – ग्वालियर साहित्य कला परिषद् द्वारा “दीपशिखा सम्मान”, “शब्द कलश सम्मान”, “काव्य साहित्य सरताज”, “संपादक शिरोमणि”
झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहितय सेवा रचनाकार” सम्मान एव
दिल्ली के भाषा सहोदरी द्वारा सम्मानित, दिल्ली के कवि हम-तुम टीम द्वारा ” शब्द अनुराग सम्मान” व ” शब्द गंगा सम्मान” द्वारा सम्मानित
प्रकाशित पुस्तकें- सहोदरी सोपान
दीपशिखा
शब्दकलश
शब्द अनुराग
शब्द गंगा
Post Views:
395