बॉयोपिक या सत्य घटना पर फिल्मो का बढ़ता चलन

0 0
Read Time9 Minute, 55 Second
1531655579639
दोस्तो भारतीय फिल्मों को नया विषय मिल गया है ऐसी फिल्में न केवल आम लोगो तक उन लोगो की ज़िन्दगी की जद्दोजहद दिखा कर, उनके लगन और मेहनत से जनता को न केवल प्रेरित करती है बल्कि प्रेरणा दायक भी होती है बॉयोपिक यानी जीवन वृतान्त आधारित फिल्म
या किसी पूर्व घटित घटना को फ़िल्म रूप दे दिया जाए
वेसे भारत मे यह चलन लगातार चल रहा है परंतु अभी अभी इसका क्रेज बड गया है, हालिया कामयाब फ़िल्म संजू संजय दत्त की ज़िंदगी आधारित है,
जो न केवल कामयाब रही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है
भारत मे भाग मिल्खा भाग, धोनी, अज़हर, सचिन, दंगल, डर्टी पिक्चर्स, अलीगढ़, शाहिद, एक डॉक्टर की मौत, एयरलिफ्ट, पैडमैन, अटैक ऑफ 26/11, नो वन किल्ड जैसिका, चक दे, बॉर्डर, गुरू, फिराक, गुलाब गैंग, गैंग्स ऑफ वासेपूर, सत्याग्रह
तो साथियो फिल्मो में अब चलन बदल रहा है इसमें चंद फिल्मो को शामिल करते है आज की चर्चा में
दंगल भारत की सबसे कामयाब फ़िल्म जो विश्व भर में 2000+का कारोबार कर गई फ़िल्म है फ़िल्म महावीर सिंह फोगाट ओर रेसलर पुत्रिया गीता, बबिता पर आधारित थी फ़िल्म में एक पिता के सपने जिसे उसकी बेटियों द्वारा कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरा किया जाता है दिखाया गया था
फ़िल्म ने सफलता का परचम न केवल भारत मे विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा को अलग पहचान दी है
पैडमैन अरुणाचल के मुरुगनाथम पर आधारित फिल्म जिसमे कैसे एक शख्स अपनी पत्नी के महावारी के समय कपड़ो का इस्तेमाल करती है तो वह अपनी पत्नी को इन्फेक्शन से बचाने के लिए सेनेटरी पेड बनाता है और विश्व ख्याति पाता है पर आधारित फिल्म थी जो कि भारत मे कामयाब रही थी,
चक दे, कबीर खान भारतीय स्टार पर आरोप लगते है पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देश से गद्दारी की फिर वही कबीर खान देश की खस्ताहाल महिला हॉकी को कोचिंग करते है और देश को विश्व विजेता बनवा कर अपने दाग को धो देते है और खुद के राष्ट्रप्रेम को साबित करते है फ़िल्म शानदार होकर सफल साबीत हुई थी
गुरू, देश के सामान्य एक गुजराती व्यापारी कैसे देश का सबसे अमीर आदमी बन जाता है उसी की गौरव गाथा थी फ़िल्म में जो कि धीरूभाई अंबानी पर आधारित थी,
मेरीकॉम, एक गरीब लड़की के बोक्सिग जज्बे ओर लगन से कैसे वह विश्व विजेता बनती है पर फ़िल्म थी पर फ़िल्म बड़ी सफलता अर्जित नही कर पाई लेकिन समीक्षकों को उस पर लिखने ओर तारीफ को मजबूर ज़रूर कर गई थी,
नो वन किल्ड जेसिका, एक राजनीतिज्ञ का बेटा एक नवोदित मॉडल का गोली मारकर हत्या कर देता है तो यह हत्या उसकी बहन, एक पत्रकार मिलकर उजागर करते है और अपराधियों को सज़ा दिलाते है यह घटना दिल्ली में हुई थी फ़िल्म इसी पर आधारित थी जो कि बड़ी हिट तो नही हुई लेकिन फ़िल्म पसन्द की गई एक खास दर्शक वर्ग द्वारा
बॉर्डर, भारतीय सेना द्वारा कैसे पाकिस्तान को धूल चटा कर बॉर्डर से  पीछे  धकेलते हुवे पस्त किया था उस पर आधारित बड़ी कामयाब फ़िल्म थी जो कि एक सत्य घटना पर आधारित थी पाकिस्तान ने वहां इसके प्रदर्शन पर रोक भी लगा दी थी
ब्लेक फ्रायडे, मुम्बई बम धमाकों पर आधारित फिल्म थी, जिसके रिलीज से पहले लम्बी माथापच्ची हुई सेंसर बोर्ड भी विरोध में खड़ा हुआ लरकीं लम्बी जद्दोजहद के बाद फ़िल्म रिलीज हुई लेकिन फ़िल्म केवल समीक्षकों तक ही सीमित रही बड़ी हिट साबित नही हुई,
जो कि एक बड़ी दस्तावेजी फ़िल्म साबित हुई मुम्बई 1993 बम ब्लास्ट पर,
शाहिद, एक सैन्य शिविर से मध्य से लौटने के बाद एक क्रिमिनल वकील बनने चला जाता है, लोगो के केस लड़ने लगता है फिर उससे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का शक होने पर पूछताछ की जाती है पर फ़िल्म न समीक्षकों को खुश कर पाई न दर्शको को,
गुलाब गैंग, रज्जो नामक एक महिला दलित उत्पीड़न के खिलाफ काम करती है, जब भृष्ट राजनीतिज्ञ के खिलाफ चुनाव लड़ती है और गाँव मे गुलाबी साड़ी सांकेतिक रूप में स्थापित कर के गुलाब गैंग स्थापित करती पर आधारित थी फ़िल्म जो कि सच्ची घटना पर आधारित थी
फ़िल्म समीक्षकों के साथ दर्शको को भी सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही थी
इसके अलावा कुछ फिल्में ओर है गैंग्स ऑफ वासेपूर, फिराक, स्पेशल 26, भाग मिल्खा भाग, पान सिंह तोमर,रंग रसिया, शूट आउट एट वडाला, वन्स अपॉन इन मुम्बई, एयर लिफ्ट, तलवार, जेसिका,
दोस्तो भविष्य में भारत मे बॉयोपिक की भरमार आने को है जिसमे, बाला साहेब ठाकरे पर आधारित- ठाकरे, सहादत हसन मंटो साहित्यकार पर -मंटो दोनो में नवाज़ुद्दीन मुख्य भूमिका में होंगे,
ख्यात शायर,गीतकार साहिर लुधियानवी पर साहिर में शाहरुख काम करते दिखेंगे,
सायना नेहवाल बैडमिंटन चेम्पियन पर भी बॉयोपिक बन रही है नेहवाल जिसमे शृद्धा कपूर दिखेगी,
तानाजी, तानाजी मानसुरे शिवाजी के घनिष्ट मित्र और सूबेदार थे उन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े थे 2019 में फ़िल्म प्रदर्शित हो सकती है,
बेटल ऑफ सारागढ़ी -फ़िल्म चार अलग अलग जगह बन रही है जिसमे एक मे अक्षय कुमाए मुख्य भूमिका में होंगे,
सुपर 30, आनंद कुमार पर आधारित फिल्म में ऋतिक रोशन ने काम शुरू कर दिया है,
सूरमा, यह फ़िल्म हॉकी के बादशाह सन्दीप सिंह पर आधारित है, फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू कास्ट किये गए है,
सेल्यूट, भारत के चाँद पर पहुचने वाले पहले व्यक्ति राकेश शर्मा पर आधारित फिल्म होगी जिसमें आमिर काम करने वाले थे लेकिन अब शाहरूख काम करेंगे 2019 में फ़िल्म फ्लौर पर आएगी,
करन जीत कौर, पोर्न स्टार सन्नी लियोनी की बॉयोपिक भी रिलीज को तैयार है|
राणा, सांसद और दस्यू सुंदरी फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा पर आधारित होगी, फ़िल्म पर अजय देवगन तैयारी में है, अजय जेल में मुलाकात भी लेकर आए है राणा से, राणा 2003 में तिहाड़ जेल तोड़ कर भाग भी चुके है

 #इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेटियां, हमारा अभिमान

Mon Jul 16 , 2018
कोमल -चंचल बाला जब  फौलाद हो जाती हैं , सहमी -सकुचाई आंखों में,  ‘निश्चय’ उभर जाता है। ‘अबला’  कहने वालों को  वह ‘देवी’ लगने लगती है भारत -माता का आंचल जब  तमगों से वह भर  देती  हैं। अजेय हिमालय का शीश, ‘हिमा’मय   हो  जाता  है, हर्ष -विह्वल अधरो पर उसके […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।