Read Time37 Second

इस जहाँ में ख़लिश मैं ही हूँ दीवाना या
रात की ख़ामोशी सुनता है कोई और भी
आसमान के नीदों में चहलक़दमी करके
धरती के ख़्वाब बुनता है कोई और भी
हवा के ज़ुल्फ़ों से बिखरे आफ़ताबों को
ओंस की डाली में चुनता है कोई और भी
धूप के टुकड़ों से सिली मख़मली चादर
जिस्म पे अपने ओंढ़ता है कोई और भी
फ़िज़ा के मदहोश होंठों से जाम पी कर
सुरमई आँखों को मूँदता है कोई और भी
#सलिल सरोज
नई दिल्ली
Post Views:
680