बसन्त का इत्र लगाए, रंग-बिरंगे फूलों की मुस्कुराहट की गठरी बाँधकर.. फागुन आ धमका, पीला सिन्दूर,लाल महावर,लाल-हरी चूड़ी, सुर्ख मेंहंदी,गुलाबी साड़ी,काली-काली आँखें, और रंगीन सपने लेकरl इन्तजार कर रही है वो अपने जोगी के आने का, जो चला गया था उसे अलसाया हुआ छोड़कर.. भारत माँ की धानी चुनर को […]