ऋतुराज वसंत प्यारी-सी आई, पीले-पीले फूलों की बहार छाई। प्रकृति में मनोरम सुंदरता आई, हर जीव जगत के मन को भाई। वसुधंरा ने ओढ़ी पीली चुनरिया, मदन उत्सव की मंगल बधाईयाँ। आँगन रंगोली घर-द्वार सजाया, शहनाई ढोल संग मृदंग बजाया। वसंत पंचमी का उत्सव मनाया, मां शारदे को पुष्पहार […]
