Read Time2 Minute, 5 Second
सारी उम्र गुजार दी मैंने उसके जवाब देते देते,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
उसका और कौनसा सवाल बाकी है।।
ख़्वाब-ए-हसरत तोड़ी उसने हमेशा से मेरी,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
उसके लिये कौनसा ख़्याल बाकी है।।
ताउम्र बचती रही मैं मदिरा के इन प्यालों से,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
कौनसा अब नशा-ए-शवाब बाकी है।।
गमों से पाला रहा है मेरा यहां हर कदम पर,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
कौनसा अब खुशी-ए-ख्वाब बाकी है।।
रास ना आई उसे मेरी ये तरक्की की राह,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
क्यों दर्द का उसका दिया निशां बाकी है।।
मौत ही दी उसने मेरी हर सांस पर मुझे,
अब तू ही बता अ जिंदगी!
क्यो “मलिक” को करना हलाल बाकी है।।
समझा फूल पर कांटे ही दिए मुझे उसने,
तू ही बता अ जिंदगी!
अब कौन सा और कमाल बाकी है।
उसका और कौनसा सवाल बाकी है।।
#सुषमा मलिक
परिचय : सुषमा मलिक की जन्मतिथि-२३ अक्टूबर १९८१
तथा जन्म स्थान-रोहतक (हरियाणा)है। आपका निवास
रोहतक में ही शास्त्री नगर में है। एम.सी.ए. तक शिक्षित
सुषमा मलिक अपने कार्यक्षेत्र में विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक और एक संस्थान में लेखापाल भी हैं।
सामाजिक क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रयोगशाला संघ की महिला प्रदेशाध्यक्ष हैं। लेखन विधा-कविता,लेख और ग़ज़ल है।
विविध अखबार और पत्रिकाओ में आपकी लेखनी आती रहती है। उत्तर प्रदेश की साहित्यिक संस्था ने सम्मान दिया है। आपके लेखन का उद्देश्य-अपनी आवाज से जनता को जागरूक करना है।
Post Views:
533