Read Time4 Minute, 40 Second
७५वीं वर्षगांठ पर विशेष
भारतीय फिल्माकाश पर आज अलौकिक दैदीप्यमान तारे की तरह गत पांच दशकों से अपने अभिनय की चहुंऔर बहुमुखी आभा बिखेरते चले आ रहे अमिताभ बच्चन की आज ११ अक्टूबर को ७५ वीं वर्षगाँठ है। एक ऐसा व्यक्तित्व,जो अभिनय रुपी शहद के कटोरे से मंद-मंद मुस्कान बिखेरने में सफल रहा और जिसने युवाओं के बीच एक लक्ष्य रखने में अपना शत-प्रतिशत दिया।
११अक्टूबर १९४२ को ख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन (श्रीवास्तव) के यहां इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ ने पिता के अनुशासन व मां तेजी बच्चन के स्नेह और ममत्व की घनी छाँव में जीवन का ककहरा सीखा। बीएससी की शिक्षा पूर्ण करने के बाद अमिताभ ने फिल्म यानि अभिनय क्षेत्र की ओर रुख किया,किन्तु ‘सात हिन्दुस्तानी’ (1969 )फिल्म से अभिनेता के रुप में अपना सफर शुरु करने वाले अमिताभ की एक के बाद एक कई फिल्में असफल रहीं। तब भी संघर्ष और जीवट के धनी अमिताभ बच्चन ने धैर्य नहीं खोया। फिर प्रकाश मेहराकृत फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ की संवाद अदायगी और अभिनय ने फिल्म प्रेमियों का मन मोह लिया। अमिताभ रातों-रात श्रेष्ठ सितारा नायकों की कतार में आ खडे़ हुए। यही वह समय था,जब महासितारा की पायदान पर विराजमान राजेश खन्ना के किले में सेंध लगना शुरु हो गई थी। राजकपूर,दिलीप कुमार और देवानंद की तिकडी़ अपने अस्तांचल में प्रवेश कर रही थी। अमिताभ ने सफलता की एक सीढ़ी तय क्या की,किसी अबाध बहते झरने की तरह उनकी लोकप्रियता शीर्ष पर जा पहुंची। संघर्ष और अभिनय की तपिश में वे ऐसा सोना बनकर निखरे, जो हर तरह के आभूषण (भूमिका) में अपनी पहचान और चमक नहीं खोते हैं।
हिन्दी सिनेमा ही नहीं,बंगला,भोजपुरी व पंजाबी फिल्मों में भी अमिताभ ने अपनी कुशल अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया।
‘अमर अकबर एंथोनी’ व ‘डॉन’ ( १९७८) के लिए अमिताभ बच्चन को श्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार, ‘आनंद’ और ‘नमक हराम’ के लिए श्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला। दर्जनभर स्व अभिनीत फिल्मों में गायन के साथ कई फिल्मों में दोहरी व तीहरी भूमिका का भी अमिताभ जी ने निर्वाह किया। १९८४ में भारत शासन ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया।अमर गायक किशोर कुमार की आवाज भी अमिताभ को बुलंदियों तक पहुंचाने में काफी मददगार रही। वे आज स्वच्छता अभियान से भी जुडे़ हैं, चुनिंदा फिल्मों में काम के साथ-साथ वे देश के जन-जन तक ‘कौन बनेगा करोड़पति?’ टीवी-शो के माध्यम से हिन्दुस्तानियों के दिलों की धड़कनों को असंयत कर रहे हैं। अमिताभ की शख्सियत पूर्णिमा के चाँद की तरह रोशनी और दर्शकों के दिलों को अभी भी ठंडक पहुंचा रही है। सदी के इस महासितारे अमिताभ बच्चन को वर्षगाँठ पर मनभर शुभकामनाएं…उनकी शानदार आवाज़ यूं ही गूंजती रहे।
#कार्तिकेय त्रिपाठी ‘राम’
परिचय : कार्तिकेय त्रिपाठी इंदौर(म.प्र.) में गांधीनगर में बसे हुए हैं।१९६५ में जन्मे कार्तिकेय जी कई वर्षों से पत्र-पत्रिकाओं में काव्य लेखन,खेल लेख,व्यंग्य सहित लघुकथा लिखते रहे हैं। रचनाओं के प्रकाशन सहित कविताओं का आकाशवाणी पर प्रसारण भी हुआ है। आपकी संप्रति शास.विद्यालय में शिक्षक पद पर है।
Post Views:
564