Read Time1 Minute, 13 Second
कभी मत सोचना साजन हिया से दूर जाने कीll
पिया से दूर रहकर क्यों
जिया बेचैन होता है,
मनोरथ व्यर्थ हो जाता
किसी का चैन खोता है।
हृदय में चाह रहती है सदा प्रिय को लुभाने कीll
चली ठंडी हवा देखो
लिए मधुगन्ध फूलों की,
दिलाती याद है जैसे
सुहानी रात झूलों की।
तुम्हें परवाह रहती थी हमारे पास आने कीll
निशा बीती हुईं हैं स्वप्न
वे सब चाँदनी रातें,
मगर लिखी हैं मन कागज
पे अब तक वो सभी बातें।
गए तुम रूठ जग से,हो जुगत कैसे मनाने कीll
#डॉ. रंजना वर्मा
परिचय : डॉ. रंजना वर्मा का जन्म १५ जनवरी १९५२ का है और आप फैज़ाबाद(उ.प्र.) के मुगलपुरा(हैदरगंज वार्ड) की मूल निवासी हैंl आप वर्तमान में पूना के हिन्जेवाड़ी स्थित मरुंजी विलेज( महाराष्ट्र)में आसीन हैंl आप लेखन में नवगीत अधिक रचती हैंl
Post Views:
504
Mon Sep 11 , 2017
बदल चुका है देश का मौसम, बदल चुका है ये इंसान राजनीति की चक्की में, पिसती जा रही आम अवाम। धर्म-जाति में भेद बताकर, राजनीति की धौंस दिखाकर सांप्रदायिकता का जहर घोलकर, राम किए जा रहे बदनाम। राजनीति की….ll देशभक्तों का कोई मान नहीं है, देशसेवा का कुछ ज्ञान नहीं […]
Beautiful Ranjana didi