Read Time2 Minute, 0 Second
रंग बहारों के चलो लाएं हम,
पुरानी दुनिया फिर से बसाएं
छोड़कर सारे फेसबुक दोस्त,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया में l
सच्चे मन के भाव को,
दिल को दिल से बाँधकर
व्हाट्सअप को त्याग कर,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया में l
झूठे शब्दों का बहिष्कार कर,
बनावटी संसार को छोड़कर
ट्वीटर का गला घोंटकर,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया में l
मन को अपने शान्त कर,
घर में खुशियाँ बाँटकर
आईएमओ,यू ट्यूब को लात मारकर,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया मेंl
गम को अपने ब्लॉक कर,
मोबाइल की दुनिया छोड़कर
परिवार पर समय न्योछावर करें,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया मेंl
बचपन को अपने याद कर,
दोस्तों को गले लगाकर
सोशल साईट का परित्याग कर,
आओ लौट चलें अपनी दुनिया में l
#महेश गुप्ता’जौनपुरी'
परिचय : महेश गुप्ता का साहित्यिक नाम `जौनपुरी` है l आप राज उत्तरप्रदेश के गनापुर (अजोशी,जौनपुर) में रहते हैंl शिक्षा बी.एस-सी. और राष्ट्रीयता भारतीय हैl आप हिन्दी भाषा को जानने के साथ ही मुख्य पेशे अध्ययन से जुड़े हैंl लेखन में आपकी मुख्य विधा-काव्य,कहानी,लघुकथा हैl आपकी रचनाओं की प्रकाशित पुस्तकोण में `नव काव्यान्जलि` है,जबकि पत्र-पत्रिकाओं में लेख छपते रहे हैंl आपके शौक एवं सपने यही हैं कि,अंतर्राष्टीय लेखन और समाजसेवा करेंl लेखन में पहला कदम २०१० में रखने वाले महेश गुप्ता चित्रकारी भी करते हैंl
Post Views:
554