यादें

0 0
Read Time1 Minute, 56 Second
 rajeshwari
उम्र की
दहलीज पर खड़ी,
वो पीछे
छूटे बरसों लम्बे
गलियारों को
अचंभित-सी
सोच रही थी,
कहां आ गई है
वो आज जो
खुद को भी
पहचान नहीं पा
रही है विस्मृत
सी स्मृतियों में
खुद को खोजने
लगती है
वो नन्हीं-सी परी,
सुनहरी काया सोने
जैसे लम्बे  घुंघराले
बाल मधुर मुस्कान
लिए फूलों से भी
हल्की।
पूरे मोहल्ले
के हाथों का खिलौना,
दादा की नजरों का नूर
दादी की आँखों का तारा,
कब यौवन की दहलीज पर
आ बैठी,
कब प्रणय बंधन में
बंधकर जीवन डोर
अजनबी हाथों में सौंप
ममत्व डोर में बांध कर
अपना अस्तित्व खो दिया।
जिंदगी  की पथरीली तंग,
गलियों में गुजरते हुए
हर सुख-दुःख को गले
लगाया,पर कहीं चैन
नहीं पाया,
कुदरत की विडंबनाओं के आगे
सर झुकाया,फिर भी,
किसी का प्यार न पाया
न जाने कब होंठों,
से हँसी रुठ गई।
वेदना-निराशा ने अधिकार
जमा लिया,
कब वक़्त उसके हाथों
में से रेत की तरह फिसल
कर दूर जा खड़ा हुआ,
और आज वो बेबस-सी
बिछड़ी पगडंडियों
में खुद को खोजती-सी
सोच रही थी,
ये कौन-सा मोड़ है जिंदगी का,
जहा सांसें तो है जिंदगी नहीं..
सब हैं अपने नहीं,
दिल है अरमान नहीं,
नींद है खवाब नहीं..
प्यार है साथी नहीं।

                                                              #श्रीमती राजेश्वरी जोशी

परिचय : श्रीमती राजेश्वरी जोशी का निवास अजमेर (राजस्थान) में है। आप लेखन में मन के भावों को अधिक उकेरती हैं,और तनुश्री नाम से लिखती हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्रसाल बुंदेलखंड केसरी

Tue Jul 11 , 2017
शूरवीर बुंदेला छत्रसाल सो प्रिये, बस गयो बुंदेलखंड जन-जन के हिये। परताप महाराजा को ध्यान धर ले, बुंदेलखंड आन,बान,शान के लिएll युवाओं को छाती अगन भर दे, कथाओं में खुद को मगन कर ले। बुंदेलखंड माटी नमन कर ले, मातृभूमि जीवन हवन कर दे। जिंदाबाद-जिंदाबाद वीर छत्रसाल, बुंदेलखंड जन-जन भजन […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।