कविता- भगवान बुद्ध

0 0
Read Time2 Minute, 54 Second

आओ, आओ, एक बात बतायें,
गौतम बुद्ध की कथा सुनायें,
कहतीं थीं दादी और नानी,
उनकी कहानी मेरी ज़ुबानी।।

एक दिन गौतम बुद्ध देखो,
बैठे थे बिल्कुल चुपचाप,
उनको इस दशा में देखकर,
शिष्य हो गए बहुत हताश।।

लगे सोचने गुरुवर की,
तबियत खराब हो गई,
या फिर अनजाने में हमसे,
कोई भारी भूल हो गई।।

बार-बार तो सभी शिष्य,
गुरुवर से हैं पूछते,
किंतु गुरुवर आज देखो,
कुछ भी है न बोलते।।

तभी अचानक दूर से,
एक आवाज़ गूंज गई,
आज सभा में बैठने की,
अनुमति क्यों नहीं मुझे मिली??

बुद्ध आँखें बंद करके,
ध्यान मग्न हो गये,
फिर से वह शिष्य चिल्लाया,
कुछ नहीं क्यों बोलते??

इसी बीच एक उदार शिष्य भी,
बीच में ही बोल पड़ा,
उसे सभा में आज क्यों,
आसन देखो नहीं मिला।।

बुद्ध ने आँखें खोलीं,
और शांत भाव से यह कहा,
यह व्यक्ति अछूत है,
इसलिए आसन नहीं मिला।।

इस बात पर सभी शिष्य,
एक स्वर में बोलने लगे,
हमारे आश्रम में तो कभी,
छुआछूत होते नहीं।।

तब गुरुवर ने आँखें खोलकर,
अपनी बात आरंभ की,
वह व्यक्ति तो आज देखो,
है बिल्कुल अछूत ही।।

बोले गुरुवर, मेरी बात,
ध्यान से है सब सुनो,
क्रोध करके अपना जीवन,
तुम नष्ट तो न करो।।

क्रोध से जीवन की देखो,
एकाग्रता भंग होती,
और उसके हाथों से,
मानसिक हिंसा है होती।।

इसलिए व्यक्ति जब देखो,
क्रोधित अवस्था में होता,
उस समय वह व्यक्ति तो,
अछूत के समान ही होता।।

इसलिए कुछ समय तक
उसे यह करना चाहिए,
कुछ समय एकांत में,
खड़े रहना चाहिए।।

गौतम बुद्ध की बातों को,
शिष्य ने है सुन लिया,
फिर वह पश्चाताप की,
अग्नि में जलने लगा।।

भगवान बुद्ध के चरणों में,
जाकर वह गिर पड़ा,
फिर से क्रोध न करने का,
निश्चय भी है कर लिया।।

क्रोध करने से तन, मन,
और धन की हानि होती,
इससे ज़्यादा हानिकारक,
और कोई बात नहीं होती।।

क्रोध करने से व्यक्ति,
अनर्थ भी है कर देता,
अपने साथ औरों को,
दु:खी भी है कर देता।।

भगवान बुद्ध के ज्ञान से,
जीवन भी सफल होता,
हमारी कई व्यथाओं का,
निवारण भी देखो होता।।

#साधना छिरोल्या
दमोह, मध्य प्रदेश

matruadmin

Next Post

मातृभाषा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सरला मेहता विजेता

Thu May 23 , 2024
इंदौर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साहित्य अनुराग के उद्देश्य से मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें इन्दौर की लेखिका सरला मेहता विजेता रहीं। मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘उक्त कविता लेखन प्रतियोगिता डिजिटल स्वरूप में आयोजित की […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।