
इंदौर । विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) द्वारा अहमदनगर (महाराष्ट्र) में आयोजित अखिल भारतीय 18वां साहित्य मेला में इंदौर के दो वरिष्ठ रचनाकारों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी (इंदौर) को रजत पदक, मुकेश तिवारी (इंदौर) को पत्रकारश्री और मप्र की डाॅक्टर लता अग्रवाल (भोपाल) को लघुकथाश्री सम्मान दिया गया। न्यू आर्ट्स, काॅमर्स एंड साइंस काॅलेज, अहमदनगर में 24 और 25 सितंबर को हुए इस आयोजन में राष्ट्रीय संगोष्ठी के तहत विभिन्न सत्रों में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श भी हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से आए साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता जगत के लोगों की साहित्य मेले में मौजूदगी रही।
