डॉ कुँअर बेचैन को रचनापाठ कर दी भावांजलि

0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

काव्य कुँअर आयोजित

बाहर बादल बरसे, भीतर काव्य रचनाएँ

कवि नवीन, वाजपेयी व लिली डावर भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

इन्दौर। गीत ग़ज़ल और हिन्दी कविता के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. कुँअर बेचैन जी की जन्म जयंती पर रचनाकारों ने शुक्रवार शाम उम्दा रचनापाठ कर उन्हें भावांजलि अर्पित की गई। बीस से अधिक वरिष्ठ व युवा रचनाकारों ने रचनापाठ किया। जिस वक़्त बाहर बादल बरस रहे थे, भीतर रचनाओं की बारिश हो रही थी।  मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्थानीय शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के संगोष्ठी कक्ष में काव्य गोष्ठी ‘काव्य कुँअर’ का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आशु कवि प्रदीप नवीन ‘काका’, अध्यक्षता लीली डावर, क्षेत्रीय ग्रंथपाल व विशेष अतिथि वरिष्ठ कवि हरेराम वाजपेयी एवं पटकथा लेखक एकाग्र शर्मा रहे।

संस्थान द्वारा कवि प्रदीप नवीन, हरेराम वाजपेयी व लिली डावर को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया।

अतिथि स्वागत गौरव साक्षी, मुकेश तिवारी, अलका भार्गव, डॉ. नीना जोशी, अमित अभ्यंकर व अदिति विश्वकर्मा ने किया।

स्वागत उद्बोधन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने दिया। काव्य गोष्ठी में दामोदर विरमाल, लव यादव, अमित अभ्यंकर, अलका भार्गव, कमलेश दवे सहज, मनीष पाटीदार, अंकित विश्वकर्मा, प्रशांत चौरसे, आशीष पँवार, वाणी जोशी, मुस्कान राज, अनूप चौधरी, दास बैरागी, रुद्र प्रताप, यश शुक्ला, संचित मिश्रा, दर्शन शर्मा, गौरव ने काव्य पाठ किया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन कवि अवनीश पाठक ‘सूर्य’ ने किया व आभार प्रकल्प संयोजक गौरव साक्षी व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास की ओर से प्रगीत कुँअर व डॉ. भावना कुँअर ने वर्चुअल रूप से आभार व्यक्त किया।

matruadmin

Next Post

यातायात की समस्या से जूझता इन्दौर, समय रहते जागरुकता ज़रूरी

Wed Jul 6 , 2022
शिखा अर्पण जैन, इन्दौर आधुनिक युग में बहुत सारी समस्याओं का सामना हमें करना पड़ रहा है, उसमें सबसे बड़ी समस्या है यातायात की समस्या। ये कुछ लोगों के लिए समस्या नही होगी, पर आप अगर महानगरों की बात करें जैसे दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, इंदौर तो यहाँ यातायात की सुगमता […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।