जो नहीं कहा गया उसको कहने का उपक्रम ही कहानी है-श्री सत्तन

0 0
Read Time4 Minute, 2 Second

नीहार गीते के कहानी संग्रह मेहंदी लिया मोतीझील से के विमोचन सम्पन्न

इंदौर। ‘जो नहीं कहा गया, उसको कहने का उपक्रम है कहानी।साहित्यकार ने परकाया में प्रवेश कर लिखा।’ यह बात वरिष्ठ कवि एवं कुशल संचालक श्री सत्यनारायण सत्तन के हैं, जो उन्होंने वरिष्ठ कथाकार नीहार गीते के कहानी संग्रह पिया मेहंदी लिया द मोतीवाले झील से के विमोचन समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में कहे।
मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विकास दवे, अध्यक्षता राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन ने की, एवं मंच पर मातृभाषा की सह संस्थापिका शिखा जैन, डॉ. नीहार गीते उपस्थित रहे।

श्री सत्तन ने अपने वक्तव्य में कहा कि लेखिका ने अपनी कृति में अपने अनुभव को जिया, उसे साहस के साथ लिखा।
साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे ने कहा कि ‘लेखिका को लिखने के संस्कार बचपन में माँ से मिले, लेकिन उन्होंने पुस्तक लेखन में बहुत धैर्य रखा, यह नए लेखकों को सीखना चाहिए।’

चर्चाकार प्रोफ़ेसर डॉ. किसलय पंचोली ने कहा कि ‘लेखिका ने अपनी कहानियों में रिश्तों को बहुत अधिक महत्त्व दिया है। कहानियों के शीर्षक बहुत आकर्षक हैं, जो पाठको को बहुत आकर्षित करते हैं। कुछ कहानियाँ रिपोर्टिंग की तरह हैं तो कुछ वर्णात्मक।’

चर्चाकार डॉ. शोभा जैन ने कहा कि ‘पुस्तक में 16 कहानियाँ हैं और सभी पठनीय हैं और यह कहानियाँ संवेदनशील मन को स्पर्श करती है। डॉ जैन ने यह भी कहा कि ‘कहानियां नए पाठकों के साथ अपना पुनराविष्कार करती हैं ।’

वरिष्ठ कथाकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री ने कहा कि ‘निहार बहुत हिम्मतवाली लड़की है और उसने बचपन से ही लिखना शुरू कर दिया। नीहार ने पहले ख़ूब पढ़ा, फ़िल्मों की समीक्षा की और रिपोर्टिंग भी की।’

अपनी पुस्तक के बारे में लेखिका डॉ. नीहार गीते ने कहा कि ‘माँ कृष्णा अग्निहोत्री की कहानियों को पढ़कर लिखने के संस्कार आए और हिंदी के दिग्गज लेखकों को पढ़कर भी सीखा।’ इस मौके पर लेखिका ने अपनी पुस्तक के कुछ अंश भी पढ़कर सुनाए।


अतिथि स्वागत डॉ. नीहार गीते, कामिनी, मुकेश तिवारी, राहुल गीते ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संगीता भरूका ने किया व अंत में आभार डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’ ने माना।
कार्यक्रम में विशेषरूप से प्रो. सरोज कुमार, नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, श्रवण गर्ग , डॉ. उषा गौर, डॉ.गरिमा दुबे, अलका भार्गव, मंजुला भूतड़ा, मुकेश तिवारी, नितेश गुप्ता, विघ्नेश दवे, हरेश दवे, प्रवीण जोशी, सतीश राठी, अमर सिंह चड्ढा, विजय सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह सिसोदिया, राकेश शर्मा, पदमा राजेंद्र सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

matruadmin

Next Post

अक्षर देह के रूप में डॉ. बेचैन हमारे बीच हैं- डॉ. जैन

Tue May 3 , 2022
डॉ. बेचैन के प्रथम पुण्य स्मरण पर स्मरण सभा आयोजित डॉ. बेचैन जी की अनुभूतियाँ हमारे साथ- गौरव साक्षी इन्दौर । मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा संयुक्त रूप से इन्दौर, मध्यप्रदेश में डॉ. कुँअर बेचैन जी के प्रथम पुण्य स्मरण पर स्मरण सभा रखी। […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।