हम हिंदुस्तानी…

4 0
Read Time1 Minute, 12 Second

हम हिंदुस्तानी हैं हिन्दोस्तां की बात करते हैं,
हर वक़्त अमन व चैन की बात करते हैं।

अल्फाजों में मोहब्बत बहुत खूब बयाँ करते हैं,
मिलकर हम आपस में सभी को भाई-भाई कहते हैं।

फिर भी अक्सर आपस मे तकरार करते हैं,
लफ्ज़ो में मोहब्बत और दिलों में बुग्ज़ रखते हैं।

सियासत-दाँ खबरों में यही पैंतरा इस्तेमाल करते हैं,
आजकल इल्म-दाँ भी इसी मौके की तलाश करते हैं।

भाईचारे के बजाए बगावत की बात करते हैं,
अख़बार भी न जाने कितनों की इज़्ज़त सरेआम करते हैं।

भला कभी भुखमरी व बेरोजगारी की भी बात करते हैं,
और न ही आपस में इत्तिहाद कराने की बात करते हैं।

इत्तिहाद तो हमेशा दरवेश ही सिखाया करते हैं,
वो और हैं जो मुल्कों(इंसानियत) को लड़ाया करते हैं।

हिंदुस्तान में तो हमारे गरीब नवाज़ क़याम करते हैं।
रहमान बाँदवी फ़ख्र है हम हिंदुस्तान में रहा करते हैं।

#अब्दुल रहमान

matruadmin

Next Post

ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग से 147 विद्यार्थियों का राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चयन

Wed Jul 28 , 2021
कुछ क़र गुजरने का जज्बा मन में हो तो कुछ भी असंभव नहीं है यही चथुर्थात सिद्ध क़र दिखाया ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग टीम ने अध्यक्ष इंजीनियर राहुल मेघवाल ने बताया की उदयपुर में ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान द्वारा जा रही निःशुल्क कोचिंग से 147 विद्यार्थियों का चयन हुआ संस्थान […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।