टर्र की सार्थकता

0 0
Read Time5 Minute, 0 Second

हिन्दी में प्रत्यय का अपना विशेष महत्व है। पुराने जमाने में मेंढक की टर्र बड़ी प्रसिद्ध थी। आदिकाल से ही मेंढक अपनी टर्-टर् की ध्वनि से वर्षा ऋतु के सौंदर्य में चार चांद लगाता आया है। वर्षा ऋतु का वर्णन करते हुए रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है- दादुर मोर पपीहा बोला । मेंढक की इस ध्वनि से इन्द्र, मयूर, पपीहा आदि विशेष लगाव रखते थे। बेचारा दर्दुर तो बरसात में ही अपनी टर-टर की ध्वनि करता है लेकिन वर्तमान में मानव की टर-टर चहुं ओर बारह मास सुनाई देती है। संस्कृति में कहा भी है।
यत्र दुर्दुरः वक्तारः तत्र मौनं हि शोभनम्।।’

अर्थात् जहां मूर्ख वक्ता हो वहां चुप रहना ही श्रेयस्कर है। चारों ओर टर-टर की ध्वनि गूंज रही है। कभी नेता की टर चलती है तो कभी जनता उसे अपनी टर से पदच्युत कर देती है। चार माह पूर्व ही टमाटर की टर ने सेवफल को पीछे छोड़ते हुए 80-90 रू. प्रति किलो तक अपना सम्मान पाया। मोहल्ले की गटर कीचड़ से, साहूकार (दुकानदार) की शटर चोरों से, साइकिल का टायर गेटर से जनता दरोगा के हंटर से और विद्यार्थी गणित में फेक्टर से परेशान दिखाई देते हैं।

हरेक स्थान पर हरेक व्यक्ति की अपनी-अपनी टर है। जिला सरकार में कलेक्टर, स्कूल में मास्टर, अस्पताल में डॉक्टर, मोटर में कण्डक्टर, प्रशिक्षण संस्थान में इंस्ट्रक्टर, क्रिकेट में क्रिकेटर, वर्कशाप में फीटर और आपरेटर, मैदान में फाइटर, कला में पेंटर, मेंच में कमेंटर, डाकखाने में पोस्ट मास्टर, राजनीति में वोटर, संसद में मिनिस्टर, कार्यालय में आडिटर, होटल में वेटर, जंगल में फारेस्टर, फिल्म में डायरेक्टर – एक्टर, निर्माण कार्य में कान्ट्रेक्टर, कक्षा में मानीटर, प्रेस में एडीटर और रिपोर्टर की अपनी-अपनी टर विश्वविद्यालय स्तर तक ख्याति प्राप्त है। ‘टर’ प्रत्यय में अंग्रेजी की टांग पकड़कर सारे विश्व को टर-टर से जोड़ दिया है।
‘वसुधैव हि कुटुम्बकम्। उक्ति को चरितार्थ करते हुए टर की अपनी महत्ता है। टर के बिना हम अधूरे ही गिने जायेंगे। हर स्थान तक मखमल सी कोमल प्रसिद्धि अर्जित की है। बैंक में काउन्टर, नगर में थियेटर, पोस्ट आफिस में लेटर, कारखाने में जनरेटर, नेताओं और फुटबाल में सेंटर और भवन में लेन्टर का विशेष महत्व है। घासलेट में लीटर, बिजली में मीटर, ठंड में हीटर, सड़क पर किलोमीटर, शराब में क्वार्टर, कालोनी में सेक्टर, अखबार में मेटर, परीक्षा में केलकुलेटर, धूम्रपान में लाइटर, लेखन में राइटर, राइटर के लिये टाइपराइटर, दुपहिया में स्कूटर, वाहन में एक्सीलीटर, बुखार में थर्मामीटर, दाल में मटर, कपड़ों में स्वेटर, कृषि में हेक्टर और ट्रेक्टर, स्टेशनरी में रजिस्टर, पेंसिल के लिये कटर, छात्र के लिये ट्यूटर और अब प्रत्येक आफिस में कम्प्यूटर का विशेष महत्व है। उसके अतिरिक्त और भी कई टर है जैसे- अरटीरेटर, मस्टर, क्वाटर, स्टार्टर, क्रीटर, जेटर, चार्टर, फेटर, पेपर सेटर, डेमीनट्रेटर आदि। गांधीजी ने अपनी टर से देश स्वतंत्र कराया, रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी टर से अंग्रेजों के दांत खट्टे कर भारतीय नारियों का नव उत्साह का मार्ग दिखाया। अमरीका और चीन की भी अपनी विश्व चौधराहट की टर है तो भारत की भी वैज्ञानिक प्रगति करते हुए गौतम और गांधी की विश्व शांति स्थापना की टर है। मैं भी जबरदस्ती कुछ भी लिखकर कागज खराब करने की अपनी टर पर अडिग हूं।

डॉ दशरथ मसानिया,
आगर मालवा म प्र

matruadmin

Next Post

खत उनके नाम

Sun May 30 , 2021
खत प्यार का एक हमने उनको लिखा। पर पोस्ट उस को अब तक नहीं किया। अपने दिलके लब्जो को अपने तक सीमित रखा। बात दिल की अपनी उन तक पहुंचा न सका।। डर बहुत मुझको उनसे और अपनों से लगता था। कही बात का बतंगढ़ कुछ और बन न जाये। […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।