सब पा लिया

0 0
Read Time1 Minute, 22 Second

तेरा प्यार पा के हमने
सब कुछ पा लिया है।
तेरे दर पर आके हमने
सिर को झुका लिया है।।
तेरा प्यार पा के हमने
सब कुछ पा लिया है।।

आवागमन की गलियाँ
न हत बुला रही थी..२।
जीवन मरण का झूला
हमको झूला रही थी।
अज्ञानता की निंद्रा
हमको सुला रही थी।
नजरे नरम हुई है
तेरा आसरा लिया जो।।
तेरा प्यार पा के हमने
सब कुछ पा लिया है..।।

तेरे प्यार वाले बादल
जिस दिनसे घिर गये है.. २।
दूरगुण के निसंक के पर्वत
उस दिन से गिर गये हैं।
रहमत हुई है जो तेरी
मेरे दिन ही फिर गये है।
तेरी रोशनी ने गुरुवर
रास्ता दिखा दिया है।।
तेरा प्यार पा के हमने
सब कुछ पा लिया है..।।

संजय का ये गीत
गुरुप्रभु को हैं समर्पित..२।
अपनी कृपा हे गुरुवर
मुझ पर बनाये रखना।
अपने चरणो में मुझको
थोड़ी सी जगह दे देना।
अज्ञानी हूँ मैं गुरुवर
मुझे ज्ञान आप देना।।
तेरा प्यार पा के हमने
सब कुछ पा लिया है..।।

जय जिनेंद्र देव
संजय जैन मुंबई

matruadmin

Next Post

आत्मयोग

Sun Apr 18 , 2021
अधिक इच्छाये करना नही तनाव का कारण बनना नही जो इच्छाओ पर लगाम लगाये वही महान संत कहलाये इच्छाओ को कभी बढ़ने न दो महत्वकांक्षी स्वयं को होने न दो इच्छा ही तो पथभृष्ट बनाती है अपनो को भी गैर बनाती है लक्ष्य अगर हो सद उन्नति का स्वयं की […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।