महंगाई की मार,लोग है लाचार,कब सुनेगी सरकार?

0 0
Read Time3 Minute, 39 Second

खुदरा बाजार में मँहगाई तो हमेशा से दिखती रही है लेकिन विवशता तो तब सामने आई जब थोक मँहगाई दर पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए थोक कीमतो पर आधारित मुद्रास्फीति 7•39 प्रतिशत हो गयी है।मँहगाई की यह ऊँची रफ्तार आम लोगो पर भारी है। फरवरी में यह केवल 4•17 ही थी।2012 में भी थोक मँहगाई 7•4 प्रतिशत हो गयी थी जिसका गुस्सा मौजूदा सरकार को भुगतना पडा था।

तेल की कीमतों में वेतहाशा वृद्धि का असर थोक मँहगाई पर पडना तो फिक्स था ।मार्च में ईंधन और बिजली की मुद्रा स्फीति 10•25 प्रतिशत रही जो फरवरी में केवल 0•58 प्रतिशत थी।

मंहगाई दर पर रोक लगाने के लिए सरकार को तेल ईंधन कम्पनिया को नियंत्रण में रखकर कीमत स्थिर रखना चाहिए।देश इस वक्त नाजुक दौर से गुजर रहा है सरकार के स्तर पर फल,सब्जीयां, दूध और जरूरत के सभी समानों को सस्ते कीमतों पर मुहैया कराने की नीति पर काम करना चाहिए ताकि भंडारण और मुनाफाखोरी पर लगाम लगे और सरकार से डायरेक्ट लोग खरीद सके इससे एक अलग बदलाव लाया जा सकता है और उच्च मँहगाई दर पर काबू पाया जा सकता है।

पंचायत स्तर पर जरूरत के सभी सामानों के लिए एक सरकारी दूकान होना अनिवार्य है जहां रोजमर्रा की सभी सामान सरकारी कीमत पर मिल सके और भारत के ग्रामीण इन सेठ साहुकारो की चुंगल से आजाद हो सके। कोरोना काल में मँहगाई की दर को झेल पाना यहाँ के लोगो के लिए कतई आसान नहीं है।

वैसे हमारे यहां जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था तो जरूर है लेकिन यह एक पुराना और लंबी प्रक्रिया है। इसमे बहुत सारे लोग वंचित रह जाते है और सामान की भी सीमित मात्रा होती है।बदलते वक्त के साथ जन वितरण प्रणाली की दूकानों को आधुनिक कर उसमें सारी सामान की व्यवस्था की जाय, साथ ही कोई भी उस दूकान से अपना आधार अथवा पैन कार्ड दिखाकर सामान ले सके ऐसी व्यवस्था की जाय ।

इस कोरोना अवधि ने देश से पूरे दो वर्ष ले लिए हैं।लोग आशंकित हैं।चारो ओर हाहाकार है नौजवान की पढाई हो आना-जाना, खाना-पीना बहुत सारी दिक्कतें हैं, जबकि मुनाफाखोर अपनी रासलीला में मग्न है और सरकारें विधवा विलाप करती नजर आ रही है।ऐसे में मै देश के सभी माननीयों/माननीया से विनम्रता पूर्वक अपनी लेखनी के माध्यम से अपील करना चाहता हूँ कि ऐसी समस्याओं को पूरजोर तरीके से देश के संसद में रखें और समाधान के मार्ग की ओर बढ़े क्योंकि अब ज्यादा समय नहीं है हाहाकार मचने में ?

आशुतोष
पटना बिहार

matruadmin

Next Post

मां दुर्गा से प्रार्थना

Sat Apr 17 , 2021
नव दीप जले,नव पुष्प खिले, नित्य मां का आशीर्वाद मिले। कभी ना हो दुखो का सामना, उसका सैदेव आशीर्वाद मिले।। करता हूं प्रार्थना मां दुर्गा से, तुमको सुखो का भंडार मिले। किसी को कोई कष्ट न हो जरा, सबको हर तरह का सम्मान मिले। घर घर में हर तरह खुशहाली […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।