Read Time33 Second

तरस रहा हूं चिठ्ठियों को
पेट मेरा हो गया खाली
पोस्टकार्ड, इनलैंड भूले
डाक लिफाफे बने सवाली
फेसबुक,व्हाट्सएप चैटिंग ने
बेकदरी हमारी करा दी
मैसेंजर, ट्विटर ने तो अब
हमारी उपयोगिता घटा दी
हमे खोलने को तरस गए है
हमारे अपने पोस्टमैन भैया
टेलीग्राम इतिहास बन गए
प्रेमपत्र भी नही आते भैया।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
473