
गोंदिया।
साहित्य सत्संग मंडल, कटंगीकला द्वारा गणतंत्र दिवस का औचित्य साधकर स्नेहमयी मिलन हेतु भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी 31 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे से किया गया है। उक्त कवि सम्मेलन लोधी समाज भवन, हिमांशु आइस फैक्टरी के पास, बालाघाट रोड, कटंगी कला, गोंदिया में संपन्न होगा।
इस कवि सम्मेलन में शहर के स्थानीय कवियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर से भाऊराव महंत, किशोर छिपेश्वर, राजेंद्र मेश्राम ‘नील’, लांजी से कृष्णकुमार मिश्रा साथ ही गोंदिया शहर से निखिलेशसिंह यादव, चैतन्य मातुरकर, नरेश आर. गुप्ता, छगन पंचे ‘छगन’, प्रकाश मिश्रा, रूपचंद जुम्हारे, किंजल मेहता, शशि तिवारी, मनोज बोरकर ‘मुसव्विर’ सहभागी होगे।
आयोजक साहित्य सत्संग मंडल, कटंगी कला के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।