Read Time40 Second

भगवान प्यार करते है उन्हें
जो भगवान को याद करते है
ईर्ष्या, द्वेष, वैमनस्य दुर्गुणों से
जो स्वयं को दूर रखते है
कथनी करनी मे भेद मिटाकर
मन के अंदर का मैंल हटाकर
चिंतन परमात्मा का करते है
जो सबके भले की सोचते है
दुसरो की सेवा में जुटते है
परोपकार आभूषण है जिनका
मुस्कुराना जीवन है जिनका
परचिंतन से सदा दूर जो रहते है
वही तो सबके प्यारे होते है।
दुनिया मे सबसे न्यारे होते है।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
469