Read Time44 Second

कन्या पूजन की बेला आई
घर घर मे नवरात्र है भाई
भूखे रहकर साधना करेंगे
देवी मां को खुश करेंगे
दुर्गा सप्तशती रोज़ पढ़ेंगे
हर दिन देवी को याद करेंगे
कन्या प्रतिरूप है देवी का
कन्या पूजन,पूजन देवी का
भक्तों की कतार बड़ी है
फिर भी कन्या संकट घड़ी है
कही हाथरस मुहं चिढाता
कही बलरामपुर कांड हो जाता
कन्या पूज्य है उसकी रक्षा करो
पापियों के सामने स्वयं अडो
विकार नही,पावनता अपनाओ
कन्या को सर्व पूज्य बनाओ।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
461