Read Time41 Second

मां की हत्या से विचलित न हुआ
वह देश संभालने निकल पड़ा था
अंतर्मन की वेदना को छिपाकर
वह देश बचाने निकल पड़ा था
आधुनिक भारत बनाने को उसने
प्रौद्योगिकी, संचार में कदम बढ़ाया
साक्षरता के विरुद्ध लड़ाई लड़ी
पर्यावरण संरक्षण को कानून बनाया
वन नीति और औद्योगिक नीति
जल नीति का भी श्रीगणेश किया
युवाओं का स्वर्णिम भविष्य रचकर
देश पर खुद को बलिदान किया।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
520