जिंदगी से संघर्ष

0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

इस साल प्रकृति ने कुछ ज्यादा ही कहर बरपाया | पिछले वर्ष तो बाढ़ से कुछ फसल बच गई थी, लेकिन इस साल सब कुछ बह गया | बेचारे देवीदीन चिन्ताग्रस्त टूटी खटिया पर पड़े – पड़े सोच रहे थे | कितना मंहगा बीज खरीदा, कितने – कितने मंहगें नामी कीटनाशक फसल में डाले, साहूकार से लिया सारा ऋण फसल में लगा दिया | बीवी – बच्चों के लिए उस पैसे से एक रुपये का लत्ता (कपड़ा) तक न खरीदा |

इस साल कैसे गुजारा होगा | बूढ़ी माँ की दवा का खर्च, बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बिजली का बिल और ऊपर से साहूकार का पांच प्रतिशत वाला ब्याज और तमाम छोटे – बड़े खर्च… सोचकर ही देवीदीन की आत्मा कांप उठी | सारी रात करवटें बदलते हुए गुजारी |

सुबह तड़के देवीदीन खेतों की ओर निकल गये | घने पेडों में जाकर एक पेड़ के मजबूत से तने से गमछा बांधने लगे | फंदा तैयार बस झूलने ही वाले थे कि उधर से गुजर रहे मातादीन की निगाह देवीदीन पर पड़ गई | समय रहते देवीदीन जी बच गए |

मातादीन -‘ मुझे पता है देवीदीन, कि इस साल तुम्हारा सबकुछ खत्म हो गया, ऊपर से तमाम कर्ज | लेकिन मेरा क्या बचा है | मेरी भी तो सारी फसल बह गई | कर्जा तुमने लिया है तो क्या मैंने नहीं लिया | तुम्हारे घर में तमाम समस्या हैं तो क्या मेरे घर में नहीं हैं | लेकिन मुझे देखो… मैं कायर नहीं हूँ, जिंदगी से जंग लड़ रहा हूँ | जो होगा सो देखा जायेगा | जीवन का सारा भार परमेश्वर के ऊपर छोड़ दिया है | परिवार में चौबीसों घंटें कलह होती रहती है | पत्थर बनकर सब सह जाता हूँ | मेरे भाई मौत तो एक दिन आनी ही है, लेकिन इसतरह अपने आपको समय से पहले खत्म कर लेना जीवन की सबसे बड़ी कायरता है |’

देवीदीन मातादीन की बातों को समझ गये | उनके मृतप्राय हृदय को संजीवनी मिल गई | देवीदीन ने आत्महत्या करने का विचार अपने मन से हमेशा – हमेशा के लिए खत्म कर दिया और जिंदगी से संघर्ष का संकल्प लेकर घर की ओर चल पड़े |

  • मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
    फतेहाबाद (आगरा )

matruadmin

Next Post

जब बुखार बन गया फीवर ….!!

Fri Aug 14 , 2020
एक था गबरू बन गया गब्बर देश – दुनिया में खूब मचाया अंधेर नए जमाने में उसी के रीमेक की तरह बुखार बन गया फीवर जिसके नाम से अब दुनिया कांपे थर – थर नाम सुनते ही क्या राजू क्या राजा पसीने से हो रहे तर – बतर बुखार वाले […]
tarkesh ojha

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।