कैसे मैं आभार जताऊँ

0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

अक्षर ज्ञान सिखाया तुमने ।
जग संसार दिखाया तुमने ।
वचन आपके भूल न पाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

जीवन का अंधकार मिटाया ।
स्वप्नों को साकार बनाया ।
सीख आपकी सदा निभाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

सदा सत्य की राह बताकर ।
सादा जीवन चाह बनाकर ।
गुरु पद चिह्नों को अपनाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

शब्द मेरे जो निखरे तुमसे ।
प्रेम भाव जो बिखरे तुमसे ।
अपने आँचल में भर पाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

चरित्र मेरा गढ़ डाला तुमने ।
सरल भाव दे डाला तुमने ।
दीप तिमिर में सदा जलाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

हृदय में सम्मान जगाया ।
दया भाव और ज्ञान समाया ।
सेवा भाव से कर्म निभाऊँ ।
कैसे मैं आभार जताऊँ ।

चंद्रमणि मणिका, नई दिल्ली

नाम – चंद्रमणि ‘मणिका’
पिता – श्री खेमचंद जी
माता – श्रीमती राजबाला देवी
पता – दिल्ली – 81
जन्मतिथि – 29/01
शिक्षा– एम. ए. , बी. एड. , एम. एड. , एडिशनल बी. एड. , प्री. पीएच. डी.
व्यवसाय– प्रधानाचार्या (पराग ज्योति पब्लिक स्कूल )
प्रकाशित पुस्तकें – (साँझा काव्य सँग्रह ) मेरा भी मत , काव्य चेतना , समवेत , माँ भाग -2 , वतन के रखवाले , सहोदरी सोपान – ६ , काव्य एवं कहानी सँग्रह 2017 , काव्य एवं कहानी सँग्रह 2018 आदि ।
अन्य प्रकाशित रचनाएँ – पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ(डॉटला एक्सप्रेस गाज़ियाबाद) , कविता (हरियाणा प्रदीप) , समाज आज का लेख (पत्रिका काव्य स्पंदन) , पहचान उसकी , कुंभ (चित तरंगिणी पत्रिका) , jknews 24×7 चैनल पर कविता वाचन
सम्प्रति– मार्गदर्शिका ( जन भाषा हिंदी डॉट कॉम ) ,अध्यक्ष (राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच दिल्ली ) सूचना प्रभारी (रीयल हैल्प ब्यूरो दिल्ली )

matruadmin

Next Post

उलझन

Mon Jun 22 , 2020
मन में उलझन ज़हन में विचारों का सैलाब करवट लेते तकिया सुधारते गुज़री रात आँखे कड़वाती नींद कोसों दूर ज़हन में विचार का सैलाब थमता नहीं आख़िर ये हलचल किस बात की ये उलझन कैसी क्या अपने ही घर में किसी अजनबी की घुस पैठ की आहट जिसे अपनाया ह्रदय […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।