करते हैं नमन शहीदों को

0 0
Read Time1 Minute, 11 Second

करते है नमन शहीदों को,
जिन्होंने अपनी जान गवाई।
अपनी जान देकर उन्होंने,
ना एक इंच जमीन गवाई।।

कैसे ऋण चुकाए,उनका हम अब आज।
करे बहिष्कार सभी,चीनी सामानों का आज।।
हुई है हाथापाई, गलवान घाटी में आज।
सुनकर खून खोल रहा हैं हम सबका आज।।
निहत्थों पर चीनी दुश्मनों ने गोली है चलाई।
करते है नमन शहीदों को,जिन्होंने जान गवाई।।
अपनी जान देकर,ना एक इंच भी जमीन गवाई।।

कहते है कुछ करते नहीं,केवल ढोंग रचाते है।
कुछ पुराने चीनी सामान को,बीच सड़क जलाते हैं।।
करते है ये दिखावा,अपनी फोटो भी खींचवाते है।
बुलाकर ये मीडिया को,ये लोगो पर छाना चाहते है।।
इन झूठी चीजों से,शहीदों की न होगी भरपाई।
करते है नमन शहीदों को,जिन्होंने अपनी जान गवाई।
अपनी जान देकर ,ना एक इंच भी जमीन गवाई।।

आर के रस्तोगी
गुरुग्राम

matruadmin

Next Post

वियोग

Sat Jun 20 , 2020
इस अस्त व्यस्त से, भरे माहौल में। पत्नी बच्चे आशा, लागाये बैठी है। की कब आओगें, अपने घर अब तुम। अब तो आंखे भी, थक गई है। तुम्हारे आने का, इंतजार करते करते।। महीनों बीत गए है, तुम्हे देखे बिना। बच्चे भी हिड़ रहे है, तुमसे मिले बिना। की कब […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।