मानव तस्करी

0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि कि मानव तस्करी का आशय तो आप सभी लोग जानते ही होगे, और क्यूं नहीं शब्द में ही जो अर्थ निहित है! 
किसी व्यक्ति को धोखा देकर, डराकर, बलपूर्वक बंधक बनाकर कई तरह के प्नलोभन देकर उनकी इच्छा के विरूद्ध कार्य करवाकर खुद का स्वार्थ देखना ही मानव तस्करी है!
मानव तस्करी में लोग बंधक बना कर उनसे देह व्यापार,घर के काम, गुलामी इत्यादि तो करवाते ही है और उनके शरीर के अंग किडनी,आँख,खून इत्यादि का भी व्यापार करते है! बात यही पर नही रूकती वो लोग जबरजस्ती नशीली दवाओं की तस्करी भी करवाते है, छोटे बच्चों से भीख मंगवाते है और जबरन वेश्यावृत्ति में लाकर अपने अनुसार काम करवाते है!
अब सवाल ये उठता है कि तस्करी के लिये वो किन लोगों को लक्ष्य बनाते है,मेरे विचार से जहां तक मैने जाना है वो गरीब लोगों को काम का प्रलोभन देकर, बच्चों को लालच देकर,युवाओ को नशे की लत लगवाकर और कुछ किस्सों में जबरजस्ती अगवा करते है हालांकि इस गिरोह कि किसी से कोई दुश्मनी नही होती है उनका उद्देश्य मात्र अपना मुनाफा ही रहता है!
संयुक्त राज्य की एक रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील राष्ट्रों में 41% महिलायें, 28% बच्चें और 20 % पुरूष तस्करी के शिकार होते है,हालांकि विकसित राष्ट्रों में ये दर बहुत कम है!
मानव तस्करी का कार्य करने वालो में 63% पुरूष और 37% महिलायें हैं जो इस कार्य को करने में संलग्न रहते है, कुल तस्कर लोगों का 43% हिस्सा अपने देश में कार्य करता है बाकि हिस्सा दूसरें देशों मेॆ भेज दिया जाता है(ये सारे आँकडे मैं संयुक्त राज्य की रिपोर्ट से कह रहा हूं)!तस्करी की शिकार महिलायें लगभग 72% सेक्स उद्योग में लगायी जाती है,भारत में एक गरीब लड़की को वेश्यावृत्ति अपनाने के लिये मात्र 48% घंटे का समय लगता है और वो इस कार्य मे संलग्न हो जाती है!
अब किसी भी राष्ट्र के सामने ये सवाल आता है कि मानव तस्करी को कैसे रोका जाये? ये बहुत ही कठिन कार्य है जिससे प्रशासन अकेले नही निपट सकता उसके लिये हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा,सभी को स्वयं की सुरक्षा के गुण सीखने होगे, जो कि हमारी संस्था कर रही है,ये वाकई में सराहनीय कार्य है, ये मानवहित का कार्य है,हम सबको चाहिए कि कोई भी संदेह वाला व्यक्ति दिखे या किसी को कोई परेशान करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे और अपना जागरूक नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत करे! क्या पता आपका एक कदम किसी के भविष्य को आग की भट्ठी में झुकने से बचा लें! और जीवन में नयी किरण का संचार करे! धन्यवाद!

ललित प्रताप सिंह

matruadmin

Next Post

बंदा सिंह बहादुर (बलिदान दिवस 9 जून)

Mon Jun 8 , 2020
कश्मीर के पुंछ में एक राजपूत परिवार में इस बालक का जन्म होता है बालक लक्ष्मण दास बचपन में बहुत चपल और उद्दंड थे, अपने मित्रों के साथ बहुत शरारत करते। युवावस्था की कुछ घटनाओं के कारण लक्ष्मण दास का मन सांसारिक संबंधों और परंपराओं से विलग हो गया था […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।