
बचाना है जान को जहान को ,
बचाना है अब हर इंसान को |
यही ध्येय होगा अब हमारा ,
ये सन्देश पहुँचे हर इंसान को ||
सबका साथ हो सबका विश्वास हो ,
आशा के साथ सबका विकास हो |
तब ही कोरोना को हरा पायेंगे ,
ऐसा जन-जन में विश्वाश हो ||
लॉक डाउन ही एक आस है ,
बनी नहीं दवा कोई खास है |
घर में बैठे रहे सभी अभी ,
जीतने की यही एक आस है ||
थोड़े दिनों की तो तकलीफ है ,
मिलेगा कुछ दिनों में रिलीफ है |
घबराने की कोई जरूरत नहीं ,
यही हमारा एक बिलीफ है ||
घर से बाहर जब तुम निकलो ,
मुहँ ढक कर ही तुम निकलो |
यही सुरक्षा कवच है तुम्हारा ,
इसे गांठ बाँध कर रख लो ||
सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र दवा है ,
बाकी की सब अब बेकार दवा है |
सोशल डिस्टेंस को तुम अपनाओ ,
कोरोना को अब दूर मार भगाओ ||
यही है देश के लिये मोदी सन्देश ,
वर्ना होगे तीसरी स्टेज में प्रवेश |
इस पर सभी को अम्ल है करना ,
वर्ना मच जाएगा देश में क्ल्रेश ||
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम