Read Time51 Second

सुन तेरी वो
भोली सी प्यारी सी मुस्कान
मुझको अनवरत देखती हुई
बड़ी बड़ी गोल निश्चल आंखें
और मुख पर जुन्हाई सी हँसी
मुझे जिंदगी से शिकायत
नहीं करने देती
और मेरा सारा दर्द सोखकर
तेरे सुनहरे भविष्य के लिए सहज हो
तेरे साथ बीते हर लम्हें को
जो मेरी हर सांस में अटका है
जिसके बिन अधूरापन लगता है
पर जी लेती हूं तेरे बिन
वो क्या है ना
तेरी याद है जो
बेधड़क आकर
मुझे खामोश कर देती है
और बस मेरे लिए
एक लंबा इंतजार
सुनने को बेकरार
तेरी आहट
इंतजार…इंतजार
#रेनू शब्दमुखर
जयपुर
Post Views:
410