मुलाकात

0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

अब हर रोज़ उनसे मुलाकात नही होती
, हर छोटी-बड़ी कोई खास बात नही होती।

कुछ मसरूफ़ वो भी है,कुछ समय हमारे पास भी नही,
दूर रहने की वजह भी कोई ख़ास नही,
चंद लम्हों की भी अब बरसात नही होती,
अब हर रोज उनसे मुलाकात नही होती।

पहले आते-जाते दुआ सलाम हो जाती थी,
उनकी मुस्कान देख दिन की शुरुआत हो जाती थी,
अब नजरें-इनायत सुबह -शाम नही होती,
अब उनसे रोज मुलाकात नही होती।

कभी ख़यालो में जिक्र हुआ करता था तुम्हारा
, तुम्हारे साथ नाम जुड़ा करता था हमारा ,
उस दौर की हर वो बात आज नही होती,
अब उनसे हर रोज मुलाकात नही होती।

कुछ उनकी मजबूरी है,कुछ मेरी जिम्मेदारियां है,
कुछ वक्त की पाबंदी है ,कुछ हालात की मजबूरियाँ है,
शिकवों-शिक़ायत की अब हर वो बात नही होती,
अब उनसे हर रोज़ मुलाकात नही होती।

याद वो भी करते है,याद मुझे भी आती है
, कुछ खट्टी-मीठी याद ज़ेहन में तरोताजा हो जाती है,
हर एक “ख्याब”की ताबीर नही होती,
अब हर रोज उनसे मुलाकात नही होती ।
#सपना परिहार

      #सपना परिहार

परिचय : सपना परिहार की जन्मतिथि-२७ सितम्बर १९७४ और जन्म स्थान-ग्वालियर(मध्यप्रदेश) हैl आपका निवास शहर नागदा हैl एम.ए.(हिन्दी,इतिहास) तथा बी.एड. शिक्षित सपना परिहार का कार्यक्षेत्र अध्यापन(शिक्षिका) का हैl आपको सामाजिक क्षेत्र में कई संस्थाओं से जुड़ने का मौका मिला है l लेखन में आपकी विधा छंदमुक्त है,जबकि कई पत्र-पत्रिकाओं में गीत,ग़ज़ल,कहानी एवं लेख भी प्रकाशित हो चुके हैंl लेखन के लिए आप कई संस्थाओं तथा श्रेष्ठ कवियित्रि के सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं l अन्य उपलब्धि देखें तो आकाशवाणी (इंदौर) से रचनाओं का प्रसारण हुआ हैl आपके लेखन का उद्देश्य-मन के उदगारों को लोगों तक लेखनी से अभिव्यक्त करके पहुंचाना है।

matruadmin

Next Post

आम लोगों के सपनों की उड़ान है निशा का "परवाज़"

Wed Nov 6 , 2019
वाराणसी। शहर बनारस से गंगजमुनवी तहज़ीब व इंसानी मोहब्बत की वरिष्ठ गज़लकार डॉ. नसीमा निशा की ग़ज़ल संग्रह परवाज़ का भव्य लोकार्पण गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में काशी के विद्वत साहित्यिक परिवार के बीच संपन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।