Read Time3 Minute, 7 Second
गलत अगर कहे कोई आपको
ग्रहण उसको मत कीजिए
दूसरे के द्वारा की गई गलती से
अपनी स्तिथि मत बिगाड़िये
गलत कहने वाला खुद गलत है
मन मे उसके ही तो फितरत है
स्तिथि भी उसी की खराब होगी
मन की हालत भी अशांत होगी
उसकी गलत बातो को
अपने तक आने ही मत दो
शांत मन मे अशांति आने ही मत दो
देखना,आप श्रेष्ठ हो श्रेष्ठ ही रहोगे
दुसरो के कचरों से दूर ही रहोगे।
#श्रीगोपाल नारसन
परिचय: गोपाल नारसन की जन्मतिथि-२८ मई १९६४ हैl आपका निवास जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड राज्य) स्थित गणेशपुर रुड़की के गीतांजलि विहार में हैl आपने कला व विधि में स्नातक के साथ ही पत्रकारिता की शिक्षा भी ली है,तो डिप्लोमा,विद्या वाचस्पति मानद सहित विद्यासागर मानद भी हासिल है। वकालत आपका व्यवसाय है और राज्य उपभोक्ता आयोग से जुड़े हुए हैंl लेखन के चलते आपकी हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकें १२-नया विकास,चैक पोस्ट, मीडिया को फांसी दो,प्रवास और तिनका-तिनका संघर्ष आदि हैंl कुछ किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैंl सेवाकार्य में ख़ास तौर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए २५ वर्ष से उपभोक्ता जागरूकता अभियान जारी है,जिसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविरों में निःशुल्क रूप से उपभोक्ता कानून की जानकारी देते हैंl आपने चरित्र निर्माण शिविरों का वर्षों तक संचालन किया है तो,पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास के विरूद्ध लेखन के साथ-साथ साक्षरता,शिक्षा व समग्र विकास का चिंतन लेखन भी जारी हैl राज्य स्तर पर मास्टर खिलाड़ी के रुप में पैदल चाल में २००३ में स्वर्ण पदक विजेता,दौड़ में कांस्य पदक तथा नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप सहित नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप में भी भागीदारी रही है। श्री नारसन को सम्मान के रूप में राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ.आम्बेडकर नेशनल फैलोशिप,प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान के साथ भी विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर(बिहार) द्वारा भारत गौरव
Post Views:
546
Tue Jul 9 , 2019
राजस्थानी बोली में बिखेरी काव्य की सतरंगों फुहार भवानीमंडी | मातृभाषा डॉट कॉम के सुपरिचित रचनाकार भवानीमंडी निवासी राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के बोली विकास मंच द्वारा आयोजित क्षेत्रीय बोलियों के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राजस्थानी बोली में शानदार काव्य पाठ की उम्दा प्रस्तुति […]