हिंदी के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका

0 0
Read Time5 Minute, 32 Second
praneeta sethiya
भारत देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है – *हिंदी* और करीब सत्तर प्रतिशत जनता हिंदी भाषा का प्रयोग दैनिक जीवन में करती है। पहले हिंदी के संचार का माध्यम सीमित था अखबार ,रेडियो, टेलीविजन, कंप्यूटर, लेपटॉप तथा इंटरनेट की दुनिया ने तो जैसे एक नई क्रांति ही ला दी हो । हिंदी सोशल मीडिया के माध्यम से अब घुसपैठिये की तरह हर जगह अपनी धाक जमा ली है । और जब से ये मोबाइल में समाई है तब से तो वह सर्वव्यापी होकर जन जन के बीच पहुँच गई है ,अब हर जानकारी छोटे बड़े तबके के लोगों के बीच बड़ी आसानी से पहुंच रही है और सबसे बड़ी बात इन सब में अंग्रेजी की नही हिंदी की धाक जमी है। नेता हो या अभिनेता  हर कोई अब हिंदी से परहेज़ नही कर रहा। सामाजिक , राजनैतिक, धार्मिक, आर्थिक , व्यापारिक तथा सांस्कृतिक हर क्षेत्र की जानकारी अब सोशल मीडिया के माध्यम से देश के कोने कोने में ही नहीं वरन विदेशों में भी अपनी जगह बना रही  ,हिंदी माथे की बिंदी बन रही । करीब 135 से 140 देशों के मध्य हिंदी ने अपनी जगह बनाई है, एक विशिष्ट पहचान बनाई है , जिसमें सबसे अहम भूमिका सोशल मीडिया की रही है । पहला हिंदी वेबपोर्टल सन 2000 ने हिंदी की राह को सुगम बनाकर नई एवं पुरानी पीढ़ी के बीच उसके अस्तित्व की कहानी का सफलता पूर्वक परचम लहराया है । सोशल मीडिया ने इंटरनेट के तहत कई तरह की ई पत्रिका , ई अखबार और ई किताब ने हिंदी को किताबों से बाहर निकालकर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में जन साधारण के हाथों का गहना बना दिया है । ब्लॉग की दुनिया से भी आज कोई अछूता नही है । आलोक कुमार को हिंदी ब्लॉगर का जनक कह सकते है और आज करीब एक लाख से ऊपर है हिंदी ब्लॉग की संख्या ।अब सोशल मीडिया की वजह से हमें किसी महापुरुष की किताब के लिये दर -दर नही भटकना पड़ता हिंदी में ई संस्करण और यहाँ तक की क्षेत्रीय भाषाओं में भी बड़ी आसानी से मिल जाती है ,बहुत ही कम ख़र्चे , बहुत ही कम जगह में बड़ी ही सरलता से हम इसे संभाल कर पढ़ भी लेते है और रख भी लेते है। फेसबुक, याहू व गूगल भी हिंदी में उपलब्ध है और सोशल मीडिया में हिंदी के प्रसार का सबसे सशक्त माध्यम भी है। हालंकि सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी भाषा की शैली ,व्याकरण ,शुद्धता, मर्यादा , सौंदर्य , माधुर्य एवं गरिमा पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है न केवल लिखित में अपितु बोलचाल की भाषा में भी एक नया स्वरूप सामने आया है  और भविष्य के लिए चिंता का भी विषय है परंतु इस नकारात्मक प्रभाव के साथ ही अनेकों सकारात्मक प्रभाव है जैसे वर्धा की अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करीब एक हज़ार से ऊपर रचनाकारों की रचनाओं का रसास्वादन किया जा सकता है । हिंदी प्रेमियों के लिए इससे अच्छी और बड़ी खुशखबरी कुछ हो ही नही सकती कि आज हर आवश्यक और बड़े वेबसाइटों के हिंदी संस्करण सहजता से सुलभ है । यहाँ तक कि भारतीय विकास उद्योग बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, यूनाइटेड बैंक , शेयर बाजार की भी हिंदी में वेबसाइट मौजूद है और तो और इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की भी वेबसाइट हिंदी में मुहैया है । ट्विटर पर शब्द सीमा में बंधकर कम से कम शब्दों में गागर में सागर को भरने का अथक प्रयास सम्भव हुआ है । इस सोशल मीडिया ने लोगों को निडर और जागरूक बनाया है और अपनी साधारण सी बात को भी चुटकियों में लोगों तक पहुचाया है ।कम्प्यूटर की देवनागरी लिपि ,मोबाइल पर पहुंच कर जैसे उखड़ती सांसों को फिर से एक नया जीवन दे दिया है । हिंदी अब साहित्य सीमा से किताबों की दहलीज़ को लांघकर अपने परों को खोलकर एक नई उड़ान भर रही है । और हिंदी के इस हौसले को नई ऊंचाई देकर प्रचार प्रसार किया है – सोशल मीडिया ने ।
#प्रणिता राकेश सेठिया *परी*
रायपुर, छत्तीसगढ़
 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दोस्ती में साजिशें।

Fri Jun 21 , 2019
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती में सब छुपाता आ गया मेरे लिए दुश्वारियां परेशानियां साजिश किये वो कुछ भी ना कर पायेगा मैं फिर बताता आ गया। साजिश करे मैं जाउं फंस दुख हो उसे मुझे देख हस वो चाहता है द्वन्द हो आंखों में कुहरे का धुन्ध हो पर सत्य […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।