Read Time2 Minute, 0 Second
इक्कीसवीं सदी के जननायक
बुलंदियो के मार्गदर्शक
बधाई है आपको
दुबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने की।
आपमें वो कला है स्थिति बदलने की
क्रंदन करते दीन दुखियों
असमानता से जकड़े इस समाज को
समानता की राह दिखाने की।
सबका विकास हो सबको शिक्षा आवास
स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य हो
जागरूकता से सृजन करने की।
उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम में
विरोधियों को ध्वस्त कर
इतिहास रचते हैं मोदी जी ।
एक मंत्र एक मंच
सभी समान सभी को काम
सबकी खुशहाली का ख्याल
जनआकांक्षाओं को पूरा करते मोदी जी।
राष्ट्रहित में राष्ट्रवाद
ने पुनः जनमत दिलाया
नये दौर के युवाओ ने
मोदी जी पर ही विश्वास जताया।
महान है वह जननी
जिसके आप सपूत हैं
130 करोड़ में आप
एक ही ऐसे पुत्र हैं।
उनकी उदारता कर्तव्यनिष्ठा
कठोर साधना और देशभक्ति के
के आगे नतमस्तक हैं हम भारतवासी
ऐसे ही नहीं
विश्व भर में विख्यात हैं मोदी जी।
जब विश्व पटल पर होता है
उनके ही कार्यो का रूतवा
गर्व होता है सबो को
देखकर भारत का जलवा।
“आशुतोष”
नाम। – आशुतोष कुमार
साहित्यक उपनाम – आशुतोष
जन्मतिथि – 30/101973
वर्तमान पता – 113/77बी
शास्त्रीनगर
पटना 23 बिहार
कार्यक्षेत्र – जाॅब
शिक्षा – ऑनर्स अर्थशास्त्र
मोबाइलव्हाट्स एप – 9852842667
प्रकाशन – नगण्य
सम्मान। – नगण्य
अन्य उलब्धि – कभ्प्यूटर आपरेटर
टीवी टेक्नीशियन
लेखन का उद्द्श्य – सामाजिक जागृति
Post Views:
498