Read Time2 Minute, 9 Second
सेना ने हमारी बुरा हाल कर दिया
होली से पहले ही गुलाल कर दिया
सबक है सिखाया पाकिस्तान को
घर मे घुसके मारा कमाल कर दिया
बाज तो आजा हरकत से अपनी
जमीन देख ले अपनी,लाल कर दिया
हम हिंदुस्तानी मना रहे जश्न है
हिल गया पाक, भूचाल कर दिया
अब जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि हुई
हुआ बदला पूरा, धमाल कर दिया
देख ले पाक , ऐसा तमाचा जड़ा
सूजा हुआ तेरा गाल कर दिया
जमीन है नसीब न आसमां है नसीब
खड़े कितने सारे अब सवाल कर दिया
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
493
Wed Feb 27 , 2019
सच्चाई का मुखोटा उतार आया हूँ। बस आज मैं खुद को मार आया हूँ।। सच्चाई से मैं अपनी बहुत परेशां रहा हूँ। अब अपने लिए झूठ का नकाब लाया हूँ।। हर तरफ अब झूठ और मक्कारी छायी है। मेरी सच्चाई इस भीड़ में बहुत घबराई है।। हर एक,दूसरे से तीसरे […]