Read Time46 Second

चुन्नू मुन्नू खेल रहे हैं
पिछवाड़े की बाड़ी में।
चुन्नू केवल कच्छे में है
मुन्नू बस बनियायी में,
भिगही कंडी सुलग रही है
अंगना धरी नियाई में
घर-घर गैस कनेक्शन वाला
उड़ा पोस्टर झाड़ी में ……….
दादी बाटी बना रही हैं
चटनी पीस रही अम्मा
दादू पगड़ी बांध रहे हैं
ले पूरे घर का जिम्मा
बापू ,चाचू , थरिया लेकर
बैठे आरी आरी में ……..
बाल विकास योजनाओं के
जो सरकारी अफसर है
चुन्नू मुन्नू उनके ही घर
इसी माह से नौकर हैं
लगी महावर फटी बिवाई
छिपा रही है साड़ी में ………..
#दिवाकर
Post Views:
667