सफाई अभिनय

0 0
Read Time4 Minute, 20 Second
avdhesh
स्वच्छता अभियान जैसे प्रतिष्ठित स्वनामधन्य को हम जैसे दे ठेठ देहाती लोग सफाई के नाम से गुहराते हैं। हमें सदियों से गंदगी फैलाने की आदत विरासत में मिली है इसीलिए सफाई का हो- हल्ला भी मचाना ही पड़ता है। शासन – प्रशासन के सक्षम मुखिया से नाता जोड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि हमारे पड़ोसी हमारी अकड़ के नीचे स्वयमेव आ जाते हैं। आज की कमरतोड़ महँगाई के दौर में किसी ‘बड़े’ को बुलाना और खुश करके विदा करना आसान नहीं होता। फूल माला मिठाई में हजारों का वारा न्यारा हो जाता है, और सबसे बड़ी मुसीबत तो यह कि सवा सौ करोड़ की आबादी के होते हुए भी मौके पर दर्जन – दो दर्जन भर भीड़ भी नहीं जुटती। ऐसे में सबसे सस्ता सुन्दर व टिकाऊ तरीका है सफाई अभियान। दो – चार माला, कुछ झाड़ू, एक कैमरामैन और एक चालू पूर्जा मुख्य अतिथि का जुगाड़ कर लेना है। अरे, मैं तो भूल ही गया…. कुछ कूड़े और मुख्य मार्ग पर तिराली या चौराहा का चयन। बस श्रीगणेश कर ही दीजिए। मुझे लगता है कि भीड़ को लेकर आप चिंता में हैं….! बिना आदत के झाड़ू जब सड़क पर तांडव मचाएँगे तो आते – जाते लोग कुछ उत्सुकतावश और कुछ झाड़ू के प्रकीर्णन – प्रकोप से डरकर रुकेंगे ही और भीड़ तैयार……..।
सफाई अभिनय का प्रमुख हथियार झाड़ू होते हैं जिसे ‘कूचा’ के नाम से भी जानते हैं। जरा याददास्त पर जोर देकर सोचिए तो स्वच्छता के रास्ते हरिजन उद्धार करने वाले हमारे बापू कितने आसानी से फेमस हुए थे! बोफोर्स घोटाला के जमाने में इसी झाड़ू (कूचा) को उठा लिए थे अपने विश्वनाथ प्रताप सिंह। दो ही साल के अभिनय से सीधे प्रधान मन्त्री बन गए। वर्षों तक झाड़ू की सुधि किसी को नहीं आई। गंदगी बढ़ने का इंतज़ार होता रहा। फिर अचानक केजरीवाल ने न सिर्फ उठा लिया बल्कि ताबड़तोड़ हर तरफ लगाने भी लगे। कुछ लोगों के चेहरे से नकाब हटे तो कुछ चेहरे पर छिटक कर कीचड़ भी पुते और हो गया केजरीवाल का कल्याण।इसके समानान्तर मोदी भी लपके। दोनों में छीना- झपटी भी हुई पर छप्पन इंची का सीना विजयी रहा। वैसे सच कहें तो केजरीवाल झाड़ू से अब बोझिल भी थे इसलिए मोदी को ले जाने दिए।
यह सफाई अभिनय और झाड़ू भी क्या चीज है! साफ को और भी साफ किया जाता है। जाहिर सी बात है कि गंदा तो और भी गंदा होगा न। निराला का गुलाब चमक जाता है और कुकुरमुत्ता पर आती है गुलाब के हिस्से की भी गंदगी। जब -जब इस अभिनय ने अँगड़ाई ली, कुछ का भला हो गया। सारे प्रायोजित और वास्तविक कूड़े उसके ऊपर आकर गिरे जो खुद गंदे हैं मगर गंदगी नहीं फैलाते। समाज के निचले तबके के नाम से कुख्यात हैं ये। ‘गरीब वोट बैंक’ नामक संज्ञा के रूप में सबको लुभाते हैं। अपने भगीरथ परिश्रम से जब कभी उठने का प्रयास करते हैं, कोई न कोई सफाई अभिनय का प्रदर्शन शुरु कर देता है। सारा कूड़ा इनके ऊपर गिरता है और ये पुन: कूड़े का ढेर बना दिये जाते हैं कुछ वर्षों के लिए ताकि सफाई अभिनय समय – समय पर चलता रहे।
#अवधेश कुमार ‘अवध’

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानव

Sat Dec 1 , 2018
क्यूँ आज मानव बारूद की बन गया है भयानक ढेरी कर्त्तव्य भूल कर। है आज सबसे भयानक सारे विश्व में चर्चा का विषय आतंक की बीमारी। क्या तुम्हें पता है प्रदूषण पैदा करता असंख्य बीमारी मानव जीवन मेंहाँ। सद विचार इंसान को मंजिल पर पहुँचा देता है अपनाकर देखो। #अशोक […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।