Read Time45 Second

पंच से अपने कमाल कर दिया
मेरीकॉम आपने देश का नाम कर दिया।
नारी की महिमा को नाम दे दिया
35 की उम्र को भी मात दे दिया
मेडल स्वर्ण देश के नाम कर दिया।।
बच्चों को भी पाला मां का फर्ज भी निभाया।
तेरी दृढ़ शक्ति से इतिहास बन गया
मेरीकॉम आपने कमाल कर दिया।।
महिला शशक्ति की पहचान बन गयी,
उम्मीदों के हौसलों की उड़ान बन गयी,
औरत के जीवन का नया नाम दे दिया
मेरीकॉम तूने कमाल कर दिया।।
#अविनाश तिवारी
अमोरा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ
Post Views:
577