Read Time4 Minute, 35 Second
साधारण फ़िल्म
दोस्तों जब कोई शख्स अपने ख्वाब पूरे नही कर पाता तो वह यही ख्वाब अपने बच्चों के साथ सजाने लगता है
दंगल, अपने, बॉक्सर ओर भी कई फिल्में इसकी उदाहरण रही है
फन्ने खां एक आम आदमी प्रशांत शर्मा (अनिल कपूर) की कहानी है जो कि एक कामयाब गायक बनना चाहता है लेकिन फेक्ट्री में काम करता है परिवार के खातिर| काम बंद हो जाता है तो टेक्सी चलाने लगता है परिवार के लिए, सपना कहि धूमिल होकर खोने लगता है
या परिवारिक जद्दोजहद में गुम होने लगता है
परिवार में उस्की पत्नि ओर एक बेटी है पत्नि (दिव्या दत्ता) बेटी लता (पीहू) है
क्योकि प्रशांत गायकों से इस कदर प्रभावित है कि उसने अपनी बेटी का नाम भी लता जी पर ही रखा था क्योकि प्रशांत अपनी बेटी को लता जी जैसी सिंगर बनाना चाहता है
लेकिन पीहू का मोटापा उसकी मज़ाक की वजह बनता है और हर कोई उसका मजाक उड़ाता है
प्रशांत उर्फ फन्ने खां की टेक्सी में एक परेशान पॉप सिंगर बेबी सिंह अपने पी ए परिशान होकर बैठ जाती है
प्रशांत अपने दोस्त अधीर(राजकुमार) की मदद से सिंगर बेबी सिंह का अपहरण कर लेते है और फिर शुरू होता है घोल मोल
फ़िल्म का अंत मे कुछ भी नया नही है सामान्य फिल्मो का अंत भी सामान्य होता
ओर वही हुवा भी
कलाकारों की बात करे तो अनिल शानदार काम करते है, राजकुमार भी सधे अभिनेता है साथ ही दिव्य दत्ता भी शानदार काम कर गई है
फ़िल्म की कहानी दलाल भाइयो ने लिखी है
जिसका पहला हाफ बढ़िया लेकिन दूसरा हाफ औसत लगता है
इरशाद कामिल के गाने अच्छे है जिन्हें स्वरबद्ध किया है अमित त्रिवेदी ने
एक गाना अच्छे दिन कब आएगे चर्चा का विषय बना हुआ है जो कि एक है बना हैं|
अतुल मांजरेकर ने राकेश ओम प्रकाश के सहायक के तौर पर लम्बे समय से काम कर रहे है इस बार राकेश ने उन्हें मौका दिया लेकिन वह इस मौके को कितना भुना पाए यह तो 3 दिन की टिकट खिड़की बताएगी
पटकथा कमज़ोर है
कहानी डच फ़िल्म एवरीबड़ीज़ फेमस की रीमेक है
फ़िल्म की एक लाइन स्टोरी तो शानदार है लेकिन बड़ी होने पर फ़िल्म अपनी छाप छोड़ती चली गई और रस्सी हाथ से छूट गई
एस धीरू ने कैमरा चलाने और दृश्य को अच्छे से उकेरा है लोकेशन भी ज्यादातर असली ही ली गई है
फ़िल्म को 2.5 स्टार्स
फ़िल्म के साथ इरफान की कारवां, मुल्क भी प्रदर्शित हुई है शेष फिल्मी समीक्षा आगे मिलेगी आपको
फ़िल्म समिक्षक
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
488