राजनीति मेरी नजर में

2 0
Read Time4 Minute, 35 Second
swami videhi dev
राजनीति शब्द मुझे व्यक्तिगत रूप से अप्रिय है, कोई मुझसे कहे कि इसका नया नामकरण यदि किया जाय तो कौन सा नाम अच्छा रहेगा तो मेरा सुझाव रहेगा “व्यवस्थानीति”।।
क्योंकि राजनीति शब्द से राज करने की मानसिकता की बू आती है जो कहीं न कहीं शोषण करने की प्रवृत्ति को उत्पन्न करती है और व्यक्ति के भीतर सत्ता,संपत्ति, सम्मान के कृत्तिम भूख को बढ़ावा देती है।
व्यक्ति न चाहते हुए भी इस अंधी दौड़ का हिस्सा बन जाता है और कभी भी पहचान नहीं पाता है कि वह गलत मार्ग का कुपथिक बन चुका है। इसलिए हमने सदैव एक राजनेता की अपेक्षा एक व्यवस्थापक को अधिक सम्मान की नजर से देखा है। मैंने कहीं पढा है कि जैसे हमारे घर में एक रसोइया होता है जब वह खाना अच्छा नहीं बनाता है तब हम उसे डांट लगाते हैं और आगे से ध्यान रखने को बोलते हैं और अच्छा, स्वादिष्ट भजन बनाने पर उसकी प्रसंशा करते हैं उसी प्रकार एक राज्य का खाद्य मंत्री भी एक बड़े रसोइये से अधिक हैसियत का नहीं होना चाहिए। हमें क्या आवश्यकता है उसे सर पर चढ़ाने की, उसके लिए लाल बत्ती की गाड़ी के पीछे रैली निकालने की। उसकी इतनी जिम्मेदारी हो कि पूरे राज्य की राशन व्यवस्था ठीक से सुचारू रूप से चलती रहे। इसी प्रकार अन्य सभी विभागों की बात मैं यहां पर कर रहा हूँ।
जब तक हम राजनीति को व्यवस्थानीति नहीं बनाएंगे हम कितना भी हाथ पांव मार लें वास्तविक परिवर्तन बहुत दूर नजर आता रह जाएगा।
व्यक्ति की क्रांति से विश्व की क्रांति का मार्ग प्रशस्त होगा यही मूल मंत्र है। क्योंकि व्यक्ति में ही आत्मा होती है, भीड़, समाज मे नहीं।
#स्वामी विदेह देव
परिचय: स्वामी विदेह देव का साहित्यिक उपनाम-संकल्प है। आपकी जन्मतिथि-२१ फरवरी १९८९ और जन्म स्थान-ग्राम-बजीना(जिला-अल्मोड़ा,उत्तराखंड)है। वर्तमान में आप पतंजलि योगपीठ हरिद्वार(उत्तराखंड)में निवासरत हैं। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार शहर से संबंध रखने वाले आचार्य नवीन की शिक्षा-बीए सहित पीजीडीएमए तथा दर्शन में आचार्य (पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से)है। कार्यक्षेत्र में आप विभिन्न सेवा प्रकल्पों में सेवारत हैं और वर्तमान में योग प्रचारक विभाग का दायित्व निभाने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। २०१२ से नौकरी छोड़कर पतंजलि योगपीठ के साथ मिलकर सामाजिक,सांस्कृतिक,आध्यात्मिक क्षेत्र में अहर्निश ही सेवा कर रहे हैं। अगर लेखन की बात की जाए तो कविता, संस्मरण,काव्य-रचना,लेख,कहानी,गीत और शास्त्रीय रचना का सृजन करते हैं। प्रकाशन में उपनिषद-सन्देश( उपनिषदों की काव्यमय रचना) पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रकाशित है। आप ब्लॉग पर भी लेखन करते हैं। आपकी खासियत यह है कि,स्वतंत्र और अत्यंत आकस्मिक लेखन करते हैं। उपलब्धि यह है कि,पूज्य स्वामी रामदेव जी द्वारा चैनल के माध्यम से कई बार लेखन की प्रशंसा पा चुके हैं। आपकी दृष्टि में लेखन का उद्देश्य-मात्र विशुद्ध अभिव्यक्ति,सम्पूर्ण रिक्त,व्यक्त होने के भाव से भर जाना,चेतना का लेखन द्वारा ईक्षण करना तथा समय के साथ अपनी चेतना के स्तर पता करते जाना है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गरीब

Mon Jul 30 , 2018
इन्द्र देवता प्रसन्न है बरस रहे अनवरत दो ही दिन मे छका दिए लगे है गिड़गिड़ाने मत बरस मत बरस अतिवरष्टि अभी भी जारी गरीबो की जान पर पड़ती है भारी कई गरीब बेमौत मर गये अमीरी के रैनी ड़े हो गये कब तक असमानता को हम ढोते रहेगे गरीब […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।