यादो मे हमेशा जिंदा रहेंगे गोपाल दास नीरज

0 0
Read Time6 Minute, 21 Second

niraj gopal

हिन्दी साहित्य सेवा के लिए पदम् श्री,पदम भूषण,यश भारती जैसे बड़े सम्मानो से नवाजे जा चुके गोपाल दास नीरज हिन्दी फिल्मो मे दिए अपने गीतो और कवि सम्मेलनों के मंचो पर गौरव पूर्ण मौजूदगी के लिए हमेशा याद किये जाते रहेंगे।उनसे उनके गीतो,कविताओ और हिन्दी फिल्मो मे उनके योगदान को लेकर कई बार चर्चाये हुईं तो उनका यही कहना रहा कि कलमकारों और फनकारों को संस्क्रति और देश प्रेम के लिए लिखना चाहिए।वे कहते थे कि जिस देश मे मन्दिर मस्जिद रहेंगे वहां झगड़े भी होते ही रहेंगे।वे चाहते थे कि लोग इंसानियत की पूजा करे और सदकर्म को अपना धर्म माने।

उत्तर प्रदेश के गाँव पुरावली में 4 जनवरी 1925 को जन्मे हिन्दी के प्रखर कवि ,साहित्यकार, शिक्षक एवं कवि सम्मेलनों के मंचों के बेताज बादशाह एवं फिल्मी गीत लेखक गोपाल दास नीरज का मधुर स्वर अब नहीं सुनाई देगा । 19 जुलाई 2018 की शाम उन्होने अंतिम सांस ली । वें अपने समय के हिंदी साहित्य के जाने दृ माने कवियों में रहे जिनके बिना कवि सम्मेलन अधूरा माना जाता रहा।

दर्द दिया है, आसावरी, बादलों से सलाम लेता हूँ, गीत जो गाए नहीं, नीरज की पाती, नीरज दोहावली , गीत-अगीत, कारवां गुजर गया, पुष्प पारिजात के, काव्यांजलि, नीरज संचयन, नीरज के संग-कविता के सात रंग, बादर बरस गयो, मुक्तकी, दो गीत, नदी किनारे, लहर पुकारे, प्राण-गीत, फिर दीप जलेगा, तुम्हारे लिये, वंशीवट सूना है और नीरज की गीतिकाएँ जैसी कितनी पुस्तकों के रचनाकार नीरज का असली नाम गोपालदास सक्सेना था पर बाद में वें अपनी मंहनत लग्न प्रतिभा और बेजोड़ गीतों के दम पर गीतों के राजकुमार कहे गए और मात्र नीरज नाम आते ही मंचीय कवि सम्मेलनों में भारी भीड़ उमड़ने लगी । यह नीरज के नो का ही कमाल था कि उनका परिचय ही उनके गीत के मुखड़े कारवां गुजर गया कहार देखते रहे ३. से दिया जाने लगा ।

वे पहले व्यक्ति रहे जिन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार ने दो-दो बार सम्मानित किया, पहले पद्म श्री से, उसके बाद पद्म भूषण से। यही नहीं, फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला।

पुष्प पारिजात के, काव्यांजलि, नीरज संचयन, नीरज के संग-कविता के सात रंग, बादर बरस गयो, मुक्तकी, दो गीत, नदी किनारे, लहर पुकारे, प्राण-गीत, फिर दीप जलेगा, तुम्हारे लिये, वंशीवट सूना है और नीरज की गीतिकाएँ आदि के साथ ही गोपाल दास नीरज ने सैंकड़ों प्रसिद्ध फिल्मों के गीतों की रचना भी की

नीरज के गीत चाहे रेडियो पर सुने या फिर उनके मुख से किसी मंच से, दिल को पुर सुकून देते थे। गीतों का यह राजकुमार जीवन के हर झंझावात से गुजरा अपनी गरीबी को उन्होंने कभी किसी मंच से साझा नहीं किया। नीरज ने अपना बचपन किन मुश्किल हालातों में गुजारा था। गंगा किनारे उनका घर था और उनके घर में बेहद गरीबी थी। लोग गंगा नदी में 5 पैसे, 10 पैसे फेंकते थे, वें गोता लगाकर उन्हें निकालकर इकठ्ठा करते थे और इसी जमा पूंजी से घर का चूल्हा जलता था। एक साक्षात्कार में उन्हाने कुरेदने पर बताया था कि उन्होनें गरीबी के दिनों में सब्जी बेची , रिक्षा चलाई ट्यूषन पढ़ाए पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया । वे इटावा की कोर्ट में टाइपिंस्ट भी रहे तो उन्हे कविता का कभी न हटने वाला का शौक लग गया। उनका कल्पना से विवाह हुआ और बेटे सुनील के वे पिता बने। कुछ महीनों पहले सब टीवी पर रात को कवि शैलेष लोढ़ा के कार्यक्रम ‘वाह वाह क्या बात है’ में नीरज को देखा था। वे बेटे का सहारा लेकर कार्यक्रम में आए थे।

। सबसे पहले उन्होने रंग जी को एक कवि सम्मेलन में सुना और उनके मन में एक बात घर कर गई कि उनका गला तो रंग जी बेहतर है फिर क्या था वें गाने और लिखने लगे । पहले ज्योतिष में कतई यकीन न करने वाले नीरज ने जब अपने भविष्य के बारे में पढ़ा कि वें विष्व हिवख्यात होगें तो वें बहुत हंसे थे पर सच यही था 1983 में वें पहली बार विदेष में कवि सम्मेलन के सिलसिले में अमेरिका गए तो वहां अपनी शोहरत देखकर उन्हे खुद ही यकीन न हुआ क्योकि उनके फिल्मी गीतों का प्रभाव इस कदर था कि वें जहां भी जाते  वहां उनके गीत उनसे पहले पहुंच जाते थे ।तभी तो गीतो और कविताओ के रूप मे नीरज इस दुनिया से अलविदा होने के बाद भी हमेशा जिंदा रहेंगे।

#डा श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ना जाने ....

Tue Jul 24 , 2018
ना जाने …. क्या सोच…. मै उठा लेती हूं … कोई भी किताब बस…. यही देखने.. कि..शायद बनी हो… ऐसी भी कोई किताब.. जिसमें हो… नारी के….. सुख दुख का हिसाब… फिर..दुबारा.. इसी आशा के साथ…. खोजती नई किताब.. कि ये होगी वो किताब.. जिसमे होगा….. नारी की पीड़ा और […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।