Read Time49 Second
जो करते थे शब्दों से प्यार
वो कवियों के सरताज
रच कर इतिहास चले
छोड़ हमारा साथ चलें
सुनकर जिनके अल्फाज
बढ़ जाता मन में विश्वास
अपने शब्दों के जादू से
जो करते हर एक दिल पर राज
ऐसे कवि थे श्री गोपालदास
शांत छवि मधुर मुस्कान
सदा याद रखेगा यह जहां
जिनके गीत बढ़ाते धीरज
बहुत ही प्यारे कवि थे नीरज
#माधव कुमार झापरिचय : माधव कुमार झा दिल्ली के जहाँगीर पुरी में रहते हैं l आपकी जन्म तिथि २० अगस्त १९९२ तथा जन्म स्थान-गांव धेरूख पोस्ट बेनीपुर(बिहार) है l
Post Views:
509