कूड़े-कचरे से अपनी जिन्दगी को ढूँढती हुई, पग-पग पर ठोकर खाती हुई,जब उस महिला को देखती हूँ गरीबी हटाओ के नारे पर सोचती हूँ। उसके फटे-पुराने कपड़ों से, जब झाँकती है उसकी जवानी राह चलते हुए लोगों की आँखें, लुक-छिपकर उसी को निहारती हैैं उसके गंदे कपड़ों और देह से […]
usha
सभ्यते नियति-अभिशप्त ग्रीष्म परितप्त, अर्द्घ-नग्न पर्वत को सुनहली मदिरा पिलाकर, आलिंगन में बाँधकर दिगम्बर क्यों बनाती हो? उसके शुष्क श्यामल व्यथित पल-पल गगन में लहराते कुन्तलों को, कुल्हाड़ियों से काट-काटकर क्यों अपने को सजाती हो? उसके हृदय के ज़़ज़्बाती शोणित को क्यों अपने पांवों का महावर बनाती हो? अपने उच्छिष्ट […]