मातृ दिवस- माँ

1 0
Read Time1 Minute, 13 Second

मेरी माँ
मेरी मातृभूमि
मेरी मातृभाषा
हर जन्म मिले माँ तुम्हारा उदर
मातृभूमि-देवभूमि जन्मूँ तुम पर
बोलूँ “हिन्दी माँ” जैसा मीठा स्वर

जन्मदात्री माँ के संस्कारों से मिले मुझे संस्कार
सफल हुआ जीवन माँ बनकर
हो रही जयकार
सुई की नोंक से निकाला, यूँ बनके परवरदिगार
गृहस्थ एक तपोवन जाना, लुटाया अपनों पर प्यार

प्यार, दुलार, ललकार छैनी से मुझे तराशा
हर सपना सच होता रहा, पूरी हो रही आशा
मरुथल में जल बन बह, दूर की हरेक निराशा
तूफ़ानों में बनी पतवार, तुमसे सीखी जो परिभाषा

गलाकर तुमने निज जीवन स्व- परिवार निभाया
आंधी-पानी में आँचल से ढक बुझता दीप जलाया
उमड़ी जो करुणा धारा मुझ में माँ का रूप समाया
जिस दाता की देन मेरी माँ, जैसे परमेश्वर का साया

मणिमाला शर्मा
इंदौर, मध्य प्रदेश

matruadmin

Next Post

मातृ दिवस - माँ

Tue May 23 , 2023
माँ तेरा नहीं पर्याय, धरा-सा आँचल, नभ सी छाँव, सहा नौ माह का दर्द, मेरे हर दर्द में फैला दी बांह। झील-सी ठंडी, समुद्र-सी अथाह सरिता-सी अविरल, संक्षिप्त नहीं हो, तुम पर क्या लिखूँ? हे निश्छल! ईश्वरीय कृति, जब अथाह प्यार सिमटे संसार में आई, हर रिश्तों में रची-बसी और […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।