इंदौर। ‘अपणो मालवो ‘के सचिव अभिमन्यु शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि साहित्यकार प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र नाथ शुक्ल की
लघुकथाओं की सातवीं अनूदित कृति “मालवी-हिंदी लघु कथाएं” जिसका अनुवाद मालवी बोली पर समर्पित हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’ ने किया है, उसका लोकार्पण दिनांक 19 नवंबर 2022, शनिवार, को हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में अपराह्न 4.30 बजे से संपन्न होगा। इस सारस्वत आयोजन के मुख्य अतिथि मालवी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं समीक्षक प्रो.(डॉ.) शिव चौरसिया (उज्जैन), विशिष्ट अतिथि संस्कृतिकर्मी संजय पटेल तथा अध्यक्ष, म. प्र. साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे होंगे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी एवं अपर्णा तिवारी करेंगे। नगर के सभी साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। उक्त जानकारी अपणो मालवो के सचिव अभिमन्यु शर्मा ने दी।