0
0
Read Time34 Second
आत्मा का मूल धर्म शांति
आत्मा का यही मिजाज
क्रोध होता मात्र क्षणिक
चलता शांति का ही राज
क्रोध बिगाड़ता शरीर को
आत्मा विचलित हो जाती
आत्मस्वरूप मे रहने मात्र से
मन को शांति मिल जाती
मन के शांत रहने मात्र से
संकट मिट जाएंगे सारे
तन मन दोनों स्वस्थ रहेगे
परमात्म पा जाओगें प्यारे।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
433