प्रिय साथियों,
महात्मा गाँधी संस्थान के सृजनात्मक लेखन एवं प्रकाशन विभाग द्वारा १९७८ से त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका ‘वसंत’ (ISSN- 1694-4100) का हिंदी में निरंतर प्रकाशन होता आ रहा है l श्री अभिमन्यु अनत जी इसके प्रथम संपादक थे l प्रवासी हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनका अप्रतिम योगदान अविस्मरणीय है l उनकी स्मृति में महात्मा गाँधी संस्थान के सृजनात्मक लेखन एवं प्रकाशन विभाग, अप्रैल महीने में वसंत पत्रिका का अभिमन्यु अनत विशेषांक निकालने जा रहा है, इसके लिए रचनाएँ आमंत्रित हैं l आपकी रचनाओं में अभिमन्यु अनत के रचना-संसार से संबंधित आलेख, कविताएँ, साक्षात्कार, समीक्षाएँ, संस्मरण, यात्रा वृत्तांत, देश-विदेश की संस्थाओं में हुए कार्यक्रमों का रिपोर्ट या किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचनाएँ, उनकी साहित्यिक प्रतिभा के अतिरिक्त फ़िल्म, चित्रकला, फ़ोटोग्राफ़ी आदि क्षेत्र विशेष के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सम्मिलित हो सकती हैं l
कृपया ध्यान रखें, प्रकाशन का अंतिम निर्णय रचना की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा l रचना अधिकतम शब्द संख्या 3000, यूनिकोड फॉण्ट, साइज़ १२ में टंकित वर्ड फ़ाइल में ही पूरे नाम, पता, पद के साथ भेजें और अपना एक हालिया फ़ोटो भी ई-मेल के साथ संलग्न करें l रचना भेजने की अंतिम तिथि 20 मार्च (2021) है l अंतिम तिथि के बाद भेजी गई रचनाओं के प्रकाशन पर विचार नहीं किया जाएगा l
सधन्यवाद
डॉ कृष्ण कुमार झा