रावण दहन

0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

हर बार दशहरे पर हम सब,
क्यों रावण का पुतला फूंके।
अपने अंदर के रावण को ,
क्यों हम सब मिलकर ना फूंके।

साधुओं के भेष में कुछ,
मक्कार हमें नित छल जाएं।
भगवा धारी रावण को हम,
आओ आज सबक सिखाएं।

लगा के टोपी नेता सारे,
जनता को मूर्ख बनाते हैं ।
गरीबों के खून पसीने की ,
कमाई पर एश उड़ाते हैं।

धर्म की आड़ में धर्माचारी,
मजाक धर्म का बनाते हैं।
पर्दा डाल कर भक्ति का,
सरेआम रास रचाते हैं।

अंग व्यापार का गोरखधंधा,
कुछ रावण मिलकर चलाते हैं।
देश की मां, बेटी ,बहनों की,
इज्जत मिट्टी में मिलाते हैं।

दवाएं हो रही कितनी महंगी,
महंगे हो रहे डॉक्टर भी।
लालच ,स्वार्थ,कपटता से,
खुद बीमार हुए हैं डॉक्टर भी।

दाम बढ़े हैं राशन के,
बिजली पानी का दम बढ़ा।
भरे पेट अब कैसे बताओ,
गरीबी में परिवारों का।

रक्षक ही बन गए हैं भक्षक,
अब कौन करे पहरेदारी।
निर्दोषों को पड़ते डंडे,
और दोषी करे अय्याशी।

दुनियां के हर कोने में,
मिल जाएंगे रावण ये।
आस्तीन के सांप के जैसे,
रावण ये फुंकार भरे।

रावण का पुतला मत फूंको,
अब बुराइयों का संहार करो।
चोरी ,लालच, क्रोध , कपटता,
पर हमसब आज प्रहार करें।

अपने अंदर के रावण का,
आओ हम सब दहन करें।
पुरुषोत्तम रामचन्द्र जी को,
आओ हम सब नमन करें।

सपना का बस यही है सपना,
सच्चाई की जीत सदा हो।
जन जन के हृदय में सदा ही,
करुणा ,प्रेम, दया की जय हो।

रचना
सपना (स०अ०)
प्रा ०वि ० उजीतीपुर
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

क्या हाथी को फिर नए महावत की तलाश!

Thu Oct 29 , 2020
वाह रे सियासत सब कुछ निजी स्वार्थ और सत्ता सुख पर ही निर्भर हो चला है। अब किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई सिद्धान्त नहीं रहा। यदि विचार धारा की बात की जाए तो परिस्थिति के अनुसार विचार धारा से भी समझौता होना कोई नई बात नहीं है। राजनीति में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।